25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के मलबा से दुकानदारों व राहगीरों हो रही परेशानी

सुलतानगंज थाना रोड में एनएच सड़क निर्माण को लेकर पुरानी ढलाई सड़क को तोड़ कर मलबा सड़क पर ही रखने से दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है

सुलतानगंज थाना रोड में एनएच सड़क निर्माण को लेकर पुरानी ढलाई सड़क को तोड़ कर मलबा सड़क पर ही रखने से दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. एक दर्जन से अधिक व्यवसायी रविवार को नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के आवास पर पहुंचे. व्यवसायियों ने मुख्य पार्षद से कहा कि पुरानी सड़क को तोड़ कर नयी सड़क बनायी जा रही है. सड़क निर्माण एजेंसी ने पुरानी सड़क को तोड़ कर मलबा सड़क पर ही रख रही है. मलबा नहीं हटाने से दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी हो रही है. अभी लग्न का समय चल रहा है. थाना से मुख्य चौक बाजार तक सड़क अवरुद्ध होने कई दुकानें बंद हैं. व्यवसाय ठप हो गया है. मुख्य पार्षद ने सड़क निर्माण कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्माण स्थल पर बुलाया और बाजार में सड़क निर्माण कार्य अति शीघ्र कराने का आग्रह किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि लग्न के मौसम में दुकानदार को काफी परेशानी हो रही है. डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मानव चौधरी ने कहा कि 10 दिनों में सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा. मलबा उठाव के लिए चार टीपर लगाया गया है. अति शीघ्र पीसीसी ढलाई हो जायेगी. कार्य तेजी से किया जा रहा है. कृष्णगढ़ से आगे भी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया. यूनिसेफ के राकेश कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 140 टीम में घर-घर टीम, मोबाइल टीम और ट्रांजिट टीम शामिल है. पल्स पोलियो अभियान में 41 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. नौ सब डीपू खोला गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार झा के हाथों पोलियो ड्रॉप पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया.

बीज वितरण केंद्र रहा खुला

किसानों के हित में रविवार को ई किसान भवन में अनुदानित दर पर बीज वितरण किया गया. वितरण कार्य से जुड़े कर्मी ने कहा कि अनुदानित दर पर मटर, गेहूं, सरसों, मसूर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. दो किसानों के बीच 80 किलो मटर, 55 किसानों के बीच 3200 किलो गेहूं, 44 किसानों के बीच 292 किलो सरसों व 756 किसानों के बीच मसूर 219 क्विंटल 98 किलो वितरण किया गया. इधर किसानों ने रबी फसल की बुआई का काम तेजी से शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें