रैय्यती जमीन बता कर निर्माणधीन 80 फीट सड़क घेरा
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव में रैय्यती जमीन बता कर निर्माणधीन 80 फीट सड़क घेर लिया. इससे गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया.
नवगछिया. गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव में रैय्यती जमीन बता कर निर्माणधीन 80 फीट सड़क घेर लिया. इससे गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया. गोसाईगांव के ग्रामीणों ने नवगछिया के एसडीओ को हस्ताक्षरित आवेदन देकर सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर सड़क के निर्माण कार्य को बाधित कर दिया. पूर्व उप प्रमुख दयानंद यादव ने बताया गया कि आरइओ रोड 14 गोसाईगांव से राय बाबा स्थान तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत बन रहा है. सड़क एक करोड़ 20 लाख 22 हजार 869 रुपये की लागत से बन रहा है. पांच वर्ष के रख रखाव के लिए 16,25,157 रुपये है. कार्य आरंभ 18 अगस्त 2023 को किया गया. कार्य समाप्ति की तिथि 17 मई है. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. संवेदक संजय कुमार सिंह है. सड़क की जमीन को मनीष कुमार उर्फ फेकना यादव अतिक्रमण कर जबरदस्ती खूंटा व चदरा चढ़ाकर सड़क के निर्माण कार्य को बाधित कर दिया है, इससे ग्रामीणों का इस सड़क से आना-जाना बंद है. गांव की आठ से दस हजार को आबादी को अपने घर से मुख्य सड़क एनएच-31 तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. रोगियों को काफी परेशानी होती है. पंचायत के मुखिया व सरपंच से सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा. कई बार सड़क की नापी हो चुकी है. मनीष कुमार किसी की बात मानने को तैयार नहीं है. सड़क की जमीन को हड़पने के लिए मनीष कुमार किसी भी समय कोई अप्रिय घटना कर या करवा सकता है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. यह सड़क सौ वर्ष पुरानी है. पुरानी सड़क पर ही सड़क बनायी जा रही है. सर्वे गलत बनने से सड़क की जमीन को लोग अपनी जमीन बता रहे हैं. इस संबंध में गोपालपुर थाना की पुलिस को आवेदन दिया है. एसडीओ गोपालपुर ने सीओ को तत्काल समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है