जीवन जागृति सोसाइटी का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से एनएच 80 पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत कार्यक्रम किया.
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से एनएच 80 पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत कार्यक्रम किया. रैली निकाली गयी.
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बैनरों एवं तख्तियों के साथ वाहनों से से जीरो माइल चौक से निकलकर इंग्लिश चौक गये और वहां से विधिवत इसका उद्घाटन कार्यपालक अभियंता ब्रिज नंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. खुद जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने रैली का नेतृत्व किया. रैली में लगभग 50 लोगों ने हाथ में तख्तियां एवं बैनर ले कर मार्च किया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आप बड़ी गाड़ी के चालक हैं. आपको सड़क पर चल रहे छोटे गाड़ी चालकों का ध्यान रखना होगा. ओवर स्पीड से बचना होगा, ओवर टेक अति सावधानी के साथ करें या ना करें. बिना हेलमेट पहने चालकों को रोक कर उनसे हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी गयी. अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने सड़क किनारे रह रहे लोगों से अपील की कि आप आपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें कि खेलते खेलते वह रोड पर नहीं दौड़ जाएं. रैली का समापन ममलखा में किया गया. अध्यक्ष डॉ सिंह ने सीपीआर की भी जानकारी दी. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार, प्राक्कलन पदाधिकारी प्रवेश कुमार, सहायक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता अंकित कुमार, सुधीर कुमार, शशि रंजन, मनोज शर्मा, कनीय अभियंता चंदन पासवान, अरशद इकबाल शामिल हुए. जीवन जागृति सोसायटी की ओर से इंग्लिश फरका के कई नौजवानों ने भी हिस्सा लिया. सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश माही, संयुक्त सचिव राज सिंह, रजनीश कुमार, सुनील सिंह, संबित कुमार, जितेंद्र सिंह, मो बाबर, धर्मेंद्र गोवर्धन मंडल, अजय मंडल राकेश, कन्हाई ,उत्तम, ब्रजेश, राजीव ,निरंजन प्रीतम, राजाराम, कमल आदि उपस्थित थे.————
मंजूषा समर कैंप में बच्चे सीख रहे चित्रकला के गुर
मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र, कला सागर सांस्कृतिक संगठन व इंटेक भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बरारी में मंजूषा समर कैंप का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने चित्रकला के गुर सीखे. मंजूषा गुरु मनोज कुमार व प्राचार्य सुमना ने कार्यक्रम का संचालन किया. गंगा घाट विकास समिति, मां श्यामा काली पूजा सेवा समिति, हिंदी युवा शक्ति, माया तेतर लोक सेवा संस्थान, फ्यूचर फाउंडेशन अकादमी, किंडरगार्डन किड्स प्ले स्कूल का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है