भगवान महावीर पथ में नया टोला परवत्ती चौक से रेलवे लाइन पुल तक बनने लगी सड़क, चलने में अब होगी सहूलियत
भगवान महावीर पथ में मुख्यमार्ग नया टोला परवत्ती चौक से रेलवे लाइन पुल तक नगर निगम से सड़क बनने लगी है.
नगर निगम बना रही सड़क, खर्च होंगे 16 करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, भागलपुर
भगवान महावीर पथ में मुख्यमार्ग नया टोला परवत्ती चौक से रेलवे लाइन पुल तक नगर निगम से सड़क बनने लगी है. इसके निर्माण की शुरूआत सोमवार को की गयी है. सड़क निर्माण पर करीब 16 लाख रुपये खर्च होंगे. यह जब सड़क बनेगी तो लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. वर्ततान में सड़क काफी ज्यादा खराब है. नाला भी बीच-बीच में टूटा है. लोग ध्यान देकर चलता है तो भी ठोकर लगता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के पार्षद अनिल कुमार पासवान ने इसका प्रस्ताव दिया था. चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर निगम की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया था और आचार संहिता जारी होने के बाद इसका टेंडर निकाला गया था. अब यह सड़ बनने लगी है. यानी, आम नागरिक के लिए यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है. सड़क शहर को मुफ्फसिल से जोड़ती है. मुख्यमार्ग से चलकर ये सड़क की सीमा जहां समाप्त होती है ,वहां से मुफस्सिल यानी हबीबपुर पंचायत शुरू हो जाती है.परबत्ती के लोगों को होगा फायदा
सड़क एवं नाले के निर्माण से नया टोला परवत्ती के लोगों को तो ज्यादा फायदा होगा. मुफ्फसिल एरिया शाहजंगी, हबीबपुर से लेकर डाटबाट तक के लोगों को भी ठोकर लगने से राहत होगी. सबसे ज्यादा राहत सेंट जोसेफ स्कूल समेत हबीबगंज आदि इलाके से जाने वाले विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को सहूलियत होगी.
भागलपुर की बेटी ने पटना मैराथन स्वर्ण पदक जीता
भागलपुर की बेटी अर्शिता आस्वी ने पटना में आयोजित स्कैटिंग मैराथन में स्वर्ण पदक जीती है. वह आदमपुर चौक के नजदीक बैंक कॉलोनी में रहती है. पिता अनिल कुमार सिंह पुल निर्माण निगम, भागलपुर में सहायक अभियंता पद पर हैं. इन्होंने बेटी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा यह शानदार है. बताया गया कि यूथ स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन, इंडिया की ओर से थर्ड स्कैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था. इसमें बच्चे गोल्ड, सिल्वर व वोनेंजा भी रहे हैं. अर्शिता चार साल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है