भागलपुर से साहेबगंज के लिए जल्द शुरू होगी पथ परिवहन निगम की बस सेवा, झारखंड जाना होगा आसान
भागलपुर : साहेबगंज जाने के लिए भागलपुर पथ परिवहन निगम जल्द ही बस सेवा की शुरुआत करने जा रही है.
भागलपुर : साहेबगंज जाने के लिए भागलपुर पथ परिवहन निगम जल्द ही बस सेवा की शुरुआत करने जा रही है. इसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. बस के जरिये अब झारखंड जाना आसान हो जायेगा. मालूम हो कि झारखंड के किसी जिले के लिए भागलपुर से बस सेवा नहीं थी. पहले देवघर के लिए बस सेवा थी. लेकिन, उसे भी बंद हुए कई वर्ष हो चुके हैं.
परमिट मिलते ही शुरू हो जायेगी बस सेवा
भागलपुर पथ परिवहन निगम भागलपुर से झारखंड के साहेबगंज के लिए बस सेवा चालू करेगी. इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. झारखंड के साहेबगंज तक निगम की बस को चलाने के लिए परमिट भी पास हो गया है. परमिट मिलते ही बस सेवा शुरू हो जायेगी.
भागलपुर से झारखंड जाने के लिए नहीं थी निगम की कोई बस
भागलपुर पथ परिवहन निगम की ओर से झारखंड के लिए कोई बस सेवा चालू नहीं थी. साहिबगंज अगर किसी को जाना होता है, तो अभी ट्रेन से ही सफर करना पड़ता है. अभी भागलपुर से झारखंड जाने के लिए भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस, साहेबगंज इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें हैं.
दो-तीन दिनों में मिल जायेगा परमिट
भागलपुर से अब झारखंड के साहेबगंज जाने के लिए लोग अब निगम के बस से यात्रा कर सकेंगे. निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने बताया कि जल्द ही साहेबगंज के लिए बस सेवा शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस रूट पर चलने के लिए परमिट भी पास हो गया है. दो से तीन दिन में परमिट मिल जायेगा. साथ ही रूट तैयार करने के लिए भी मुख्यालय को भेजा गया है.
झारखंड के दूसरे जिलों के लिए बस सेवा शुरू करने की कवायद
भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक, परमिट मिलते ही बस सेवा को चालू की जायेगी. एक से दो दिन में किराया भी तय कर लिया जायेगा. मालूम हो कि झारखंड के देवघर के लिए पहले बस सेवा थी. उसे बंद हुए कई साल हो गये. झारखंड के दूसरे जिलों में बस सेवा शुरू करने को लेकर मुख्यालय को पत्र भेजा गया है.