Bhagalpur News: तिलकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र तक कांवारियों को पहुंचने के लिए बनेगी सड़क

स्वास्थ्य विभाग ने मनरेगा योजना के पीओ को लिखा पत्र, एनएच 80 पर भी मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:48 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

श्रावणी मेला में इस बार आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये योजना तैयार की जा रही है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने राज्य मुख्यालय को एंबुलेंस, दवाई, डाक्टर, नर्स के साथ अन्य सुविधाएं व संसाधन मुहैया कराने का अनुरोध पत्र भेजा है. बताया गया कि सारी व्यवस्था मेला शुरू होने के पहले कर दी जायेगी. मालूम हो कि इस बार भागलपुर की ओर से एनएच 80 सड़क मार्ग से आने वाले कांवरिया को अकबरनगर, महेशी, तिलकपुर में भी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने शिविर चयन को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तिलकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर बनाए जाने का निर्णय लिया गया. अकबरनगर मुख्य चौक व महेशी चौक पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. उप स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर तक जाने के लिए एन एच 80 मुख्य सड़क से पक्की सड़क नहीं रहने के कारण कांवरिया को उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में परेशानी होगी. बताया गया कि शराबी मेला के दौरान बरसात का समय रहता है. कच्ची सड़क पर बरसात का पानी जमा हो जाने से कीचड़ युक्त हो जाएगा.इसको देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने सुलतानगंज मनरेगा योजना के पीओ को पत्र लिखकर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई व पक्की करने का पत्र दिया है. मनरेगा कर्मियों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए मिट्टी भराई व सड़क का निर्माण करने का प्रस्ताव चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मिला है. मेला शुरू होने के पहले सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रावणी मेला में चिकित्सा शिविर के लिए पहले से स्थल चयन किया गया है. इस बार शिविर की संख्या में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लिया गया है. इसके लिए कार्य योजना तैयार किया जा रहा है. मेला में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर, एंबुलेंस, दवाई का उपलब्ध रेफरल अस्पताल में रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version