17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में डॉक्टर के घर में डकैती, दवा लेने के नाम पर घर में घुसकर बदमाशों ने मचाया तांडव

भागलपुर में एक डॉक्टर के घर में डकैती हो गयी. दवाई लेने के नाम पर बदमाश घर में घुस गए.

Bihar Crime News: भागलपुर में एक डॉक्टर के घर में शनिवार की रात को भीषण डकैती हो गयी. नाथनगर के मधुसूदनपुर थाने से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित नूरपुर राजपूत टोला में होमियोपैथिक डॉक्टर के घर डकैतों ने डाका डाल दिया. शनिवार की रात करीब 9 बजे 5 की संख्या में दवा लेने के बहाने डकैत डॉक्टर के घर दाखिल हुए थे. डॉक्टर अरुण कुमार व उनकी पत्नी को बंदूक के नोक पर डकैती को अंजाम दिया. गोली मारने की धमकी देकर घर से ढाई लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये. सभी डकैत नकाबपोश थे. डकैतों के घर से निकलते ही पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

दवा लेने का बहाना करके दरवाजा खुलवाया

पीड़ित डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वह घर में खाना खाकर बैठे थे. तभी डकैतों ने दवाई लेने की बात कहते हुए दरवाजा खोलने को कहा. मां के पेट में दर्द होने की बात कह रहे थे. दरवाजा खोलते ही बंदूक निकाल लिया और कनपटी से सटा दिया. तब तक एक डकैत ने घर का दूसरा दरवाजा बंद कर दिया. डकैतों ने उन्हें धक्का मार दिया, जिसकी आवाज सुन कर उनकी पत्नी दौड़ी आयी. उन्हें भी अपराधियों ने बंदूक सटा दिया. इसके साथ ही पैसों की मांग शुरू कर दी.

डॉक्टर की पत्नी को बंदूक के कुंदे से मारकर जख्मी किया

डॉक्टर ने बताया कि डकैतों ने सबसे पहले एक काले रंग के बैग से 10-15 हजार रुपये लिये. यह पैसा उन्हें बगीचा बिक्री से मिला था. इसके बाद पत्नी से जेवर मांगने लगे. पत्नी को बंदूक के कुंदे से मारा भी. पत्नी ने डर से जेवर निकाल कर दे दिया. जिस थैले से जेवर निकाल कर दी उस थैले में घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपए थे, वह भी ले लिया. सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदमाशों का मनोबल बढ़ा, पुलिस भी जिम्मेवार

बताते चलें कि इस इलाके में लूटपाट की घटना से लोगों में दहशत है. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला चौक स्थित पूजा जायसवाल के किराना दुकान मे 18 मार्च को हथियार के बल पर तीन हजार रुपए लूटने तथा दुकान चलाने के एवज में दस हजार रुपये महिना देने का डिमांड करने के मामले में पुलिस सिरियस नहीं हुई. पुलिस पहले तो घटना को सिरे से खारिज करती रही इसके फिर बदमाशों की गिरफ्तारी भी नहीं कर सकी. इससे बदमाश और बेखौफ हो गये और डकैती करने की हिम्मत कर डाली.

गश्ती गाड़ी नहीं होने पर उठ रहे सवाल

लोगों ने बताया कि अपराधी देर रात घटना करते हैं पर मधुसदनपुर में तो बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि रात को 9 बजे ही डाक्टर के घर डाका डाल दिया. पुलिस की गश्ती दल कहां थी इसका पता नहीं.लोगों ने बताया कि मधुसदनपुर इलाके के कई चर्चित बदमाश सब फरार हैं. वो लोग ऐसे घटना में काफी सक्रिय है . हाल में पूजा जायसवाल के दुकान में लूटपाट में ये नामजद भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें