देर रात चलाया गया सघन रोको टोको अभियान
देर रात चलाया गया सघन रोको टोको अभियान
सीनियर एसपी के निर्देश पर सोमवार रात जिला पुलिस की ओर से शहर सहित ग्रामीण इलाकों और मुख्य मार्गों पर सघन रोको टोको अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी सहित थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र की सड़कों पर मौजूद थे. जहां आने जाने वाले वाहनों को रोका गया. साथ ही पैदल चल रहे लोगों को भी रोक कर उनकी तलाशी ली गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम सहित अपराध नियंत्रण को लेकर उक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी कई जगहों पर खुद मौजूद थे. हालांकि देर रात तक चले अभियान में किसी प्रकार की उपलब्धी की जानकारी नहीं मिली है. विशेष अभियान में 8 गिरफ्तार, 147 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस ने 19.5 लीटर देसी और 28.1 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. अभियान के दौरान 1 टेंपो, 1 बाइक और 1 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वारंटों के निष्पादन को लेकर चलायी जा रही मुहीम में 139 जमानती और 8 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चेकिंग अभियान में रविवार को उल्लंघनकारियों से 26 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. शराब पीकर हंगामा करने वाला गिरफ्तार हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला में शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अल्कोहल टेस्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार अभियुक्त मोमिन टोला का ही रहने वाला शहजाद अंसारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संध्या गश्ती में मौजूद थाना टीम काे हंगामा की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शहजात भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है