देर रात तक चलाया गया रोको-टोको अभियान, विशेष अभियान में 9 गिरफ्तार
देर रात तक चलाया गया रोको-टोको अभियान, विशेष अभियान में 9 गिरफ्तार
जिला पुलिस की ओर से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर गुरुवार देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में रोको टोको अभियान चलाया गया. सीआइएटी जवानों और पुलिस के मोटरससाइकिल दस्ता द्वारा चलाये गये इस अभियान में सड़क पर रात के वक्त आने जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर जांच की गयी. उनके रात में निकलने के कारणों की जानकारी ली गयी. संदिग्ध होने पर उनसे गहन पूछताछ की गयी. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की बरामदगी या गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली थी. इधर जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 9 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 29.625 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 65 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है