Loading election data...

रोजेदार घर पर ही कर रहे इबादत

सुलतानगंज : प्रखंड में पवित्र माह रमजान को लेकर शनिवार को रोजा शुरू हो गया. घर पर ही नमाज अदा की गयी. मस्जिद में कोई नहीं पहुंचा. मोहम्मद अफरोज आलम ने बताया कि रमजान को लेकर एक माह तक रोजा रखा जायेगा. लॉक डाउन का पालन अनिवार्य रूप से करने का निर्णय लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 1:44 AM

सुलतानगंज : प्रखंड में पवित्र माह रमजान को लेकर शनिवार को रोजा शुरू हो गया. घर पर ही नमाज अदा की गयी. मस्जिद में कोई नहीं पहुंचा. मोहम्मद अफरोज आलम ने बताया कि रमजान को लेकर एक माह तक रोजा रखा जायेगा. लॉक डाउन का पालन अनिवार्य रूप से करने का निर्णय लिया गया है. नगर परिषद की सभापति नीलम देवी ने सभी मुस्लिम भाइयों से रमजान माह पर आपसी भाईचारा के साथ सामाजिक डिस्टेंस बनाने की बात कही. नप के सभापति नीलम देवी ने मुस्लिम परिवार को रमजान का मुबारकवाद देते हुए कोरोना से बचने के लिए घर पर ही इबादत करने के साथ लॉक डाउन पालन करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version