रोटरी क्लब ने निकाला कैंडल मार्च

रोटरी क्लब भागलपुर की ओर से बुधवार को कचहरी चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस तक कैंडल मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:54 PM

रोटरी क्लब भागलपुर की ओर से बुधवार को कचहरी चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के विरोध में रोष प्रकट किया गया. मीडिया प्रभारी प्रो मिथिलेश सिन्हा ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. इसके लिए कड़े सजा का प्रावधान हो. मार्च में सचिव अशोक लोहिया, डॉ अशोक, डॉ राजेश, विनोद वैद्य, राजेश वर्मा, शशि कला ठाकुर, सत्यजीत सहाय आदि शामिल हुए. लायंस क्लब ने निकाला कैंडल मार्च

फोटो नंबर : सिटी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर, लायंस रॉय, सिल्क सिटी, गोल्ड, फेमिना, प्राइम, स्टार, विक्रमशिला के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की बढ़ी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. वक्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक और निर्भया कांड कोलकाता में सेकंड ईयर पीजी डॉक्टर के साथ हुआ. इस वीभत्स कांड ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है. अपराधियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. सदस्यों ने स्टेशन चौक पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टण्डन, गोपाल खेतड़ीवाल, अविनाश साह, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, रीजन चेयरपर्सन सारिका खेतडीवाल, मनोज शर्मा, सुधांशु शेखर, अध्यक्ष मनीष कुमार बुचासिया ने कार्यक्रम का संयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version