ऑपरेशन नारकोस के तहत 10 करोड़ का ब्राउन शुगर किया जब्त
- आरपीएफ का भागलपुर समेत मालदा डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर अभियान जारी
मालदा रेल डिवीजन में ऑपरेशन नारकोस के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का अभियान जारी है. इस कड़ी में आरपीएफ की टीम ने 2.115 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये है. खुफिया सूचना के आधार पर आरपीएफ व जीआरपी मालदा की टीम ने 13034 डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में रविवार को सर्च अभियान चलाया. शाम छह बजे मालदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी ट्रेन के जनरल डिब्बे में मुर्शिदाबाद निवासी एक संदिग्ध की पहचान की. गहन तलाशी लेने पर उससे लगभग 2.115 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. संदिग्ध को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है