टिकट जांच अभियान में 12 लाख रुपये जुर्माना वसूला
नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान में 12 लाख का जुर्माना वसूला गया
नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान में 12 लाख का जुर्माना वसूला गया. बिना टिकट 2360 मामलों में किराया व जुर्माना सहित कुल 12,58, 585 रुपये वसूले गये. सोनपुर मंडल ने अपने क्षेत्राधिकार में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. बिना टिकट यात्रा करने वालों से टिकट लेकर यात्रा करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था व रेल राजस्व की हानि होती है. सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की मॉनिटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ का अलग- अलग समूह बना मंडल के विभिन्न रेल खंडों में सुबह छह से रात आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गयी. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेन के एसी कोच, दिव्यांग, महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरों की जांच की गयी. एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया. मारपीट व रंगदारी मांगने के दोनों आरोपित गिरफ्तार परवत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट व रंगदारी के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना जगतपुर के आनंद कुमार, अंकुश कुमार है. 31 अगस्त की शामकरीब 08:00 बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि वैभव पेट्रोल पंप स्थित अजीत मंडल दुकानदार से कुछ अपराधकर्मियों ने रंगदारी की मांग व मारपीट की जा रही है. पूर्व में रंगदारी की मांग की गयी है. सूचना पर परबत्ता थाना गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. परवत्ता थाना में दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. मालगाड़ी की चपेट में आने से बालक का हाथ-पैर कटा एनटीपीसी परियोजना से ललमटिया जाने वाली एमजीआर रेल ट्रैक पर रविवार की दोपहर कोयला रैक मालगाड़ी की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक का हाथ और पैर कट गया. बालक की पहचान सौर गांव के अशोक यादव का पुत्र नीतीश यादव (13) के रूप में हुई. रविवार होने से नीतीश बकरी चराने रेलवे ढाल पर गया था. पटरी पर बैठे नीतीश के मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका बाया हाथ और बाया पैर कट गया. परिजन अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराये. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है