शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा लेकर युवक से 33 लाख ठगी
शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. सन्हौला भगवानपुर निवासी मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 22 मई 2024 को एक अनजान नंबर से लिंक उसके मोबाइल पर आया था. उस लिंक के जरिये एक ग्रुप में जुड़ गया. उस ग्रुप पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी का उल्लेख किया गया था. इसमें बताया गया था कि कौन से शेयर का भाव क्या रहेगा. कौन से शेयर में ज्यादा लाभ मिल सकता है. इसको लेकर गुलजार भी इन्वेस्टमेंट करने लगा. शुरुआती दौर में शेयर में पैसा लगाने के बाद फायदा होने से उसने कुछ पैसे की निकासी किया. फिर 33 लाख रुपये का शेयर खरीदा. जब अकाउंट से निकासी का प्रयास किया, तो पैसा नहीं निकला. गुलजार ने ग्रुप के एडमिन से किसी तरह संपर्क किया. एडमिन ने कहा कि 50 लाख रुपये जमा करने पर ही पैसा निकलेगा. मो गुलजार ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ठगी किया गया है. इसे लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच में जुट गयी है. —————————— बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर अधिवक्ता से 78 हजार ठगी बिजली मीटर अपडेट करने के नाम साइबर ठग ने एक अधिवक्ता से 78000 रुपये ठगी कर लिया है. इसे लेकर अधिवक्ता ने मामले में साइबर थाना में ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कलबगंज मीरजानहाट निवासी आशुतोष कुमार ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि आठ अगस्त को उनके साथ ठगी की घटना हुई थी. सुबह में एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल कर रहे व्यक्ति ने कहा कि आपका बिजली मीटर अपडेट करना है. ऐसे में एक एप डाउनलोड कर लें. एप डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो गया. इसके बाद एसबीआइ खाता से कुल 78000 रुपये उड़ा लिया गया. पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है