आरएसएस के अरविंद चंद पांडेय का निधन, स्वयंसेवकों में शोक
आरएसएस के अरविंद चंद पांडेय का निधन, स्वयंसेवकों में शोक
भागलपुर. भागलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरोधा अरविंद चंद पांडेय (88 वर्ष) का निधन फरीदाबाद में शुक्रवार को हो गया. अंतिम संस्कार भी फरीदाबाद में किया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र विकासचंद पांडेय ने दी. भीखनपुर निवासी अरविंद पांडेय का पैतृक घर जगदीशपुर प्रखंड में है. वे डाक विभाग में अधिकारी थे. अपने पीछे पुत्र विवेकानंद पांडेय, विकास चंद पांडेय, दो पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन से स्वयंसेवकों में शोक की लहर है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरविंद नारायण भारती ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अरविंद चंद पांडेय आरएसएस के संपर्क में आये. संघ के सामाजिक समरसता से वे काफी प्रभावित थे. उन्होंने नौकरी करते हुए पूरी ईमानदारी बरती. वे जिस समय संघ से जुड़े उस समय आरएसएस के सरसंघचालक माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर ‘गुरुजी’ थे. वे कई बार उनके कार्यक्रमों में गये थे. उनकी बौद्धिकता से वे काफी प्रभावित हुए थे.
जिस समय गुरुजी भागलपुर आये उस समय अरविंद चंद पांडेय उस कार्यक्रम में मौजूद थे. भागलपुर में संघ का कार्य करने के दौरान प्रचारक कृष्ण चंद्र भारद्वाज और उद्यम चंद्र शर्मा से वे काफी प्रभावित हुए. इसके अलावा संघचालक डॉ लक्ष्मीकांत सहाय के व्यक्तित्व ने भी उन्हें संघ से जोड़े रखा. वे जब तक स्वस्थ रहे रोज संघ की शाखा जाते रहे. पांच अगस्त 2020 को जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हो रहा थे, वे काफी खुश थे. पूरे कार्यक्रम को उन्होंने दूरदर्शन पर देखा. श्री भारती ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है.