आरटीपीसीआर मशीन की किट ने जांच की रोकी रफ्तार

आरटीपीसीआर मशीन की किट ने जांच की रोकी रफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 8:10 AM

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगी आरटीपीसीआर मशीन किट के अभाव में पूरी तरह से कोरोना जांच नहीं कर पा रही है. अभी इस मशीन से रोजाना बीस से 25 लोगों का ही जांच हो पा रही है. जबकि, इससे कम से कम 300 जांच एक दिन में हो सकती है. रफ्तार कम होने की वजह मशीन के किट को बताया जा रहा है. सरकार ने लैब संचालन के लिए निर्देश तो जारी कर दिया, लेकिन अभी तक सीमित संख्या में ही किट उपलब्ध कराया गया है. इस वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों की ही यहां जांच हो रही है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि किट की कर्मी से संबंधित जानकारी पटना मुख्यालय को भेज दी गयी है. जल्द ही किट हमें पटना से उपलब्ध हो जायेगा. जिसके बाद कोरोना जांच में तेजी आयेगी. हालांकि अभी मशीन को ट्रायल पर भी रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version