विवि खेल कैलेंडर में रग्बी फुटबॉल, बॉक्सिंग व योग जुड़ेगा
टीएमबीयू के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. विवि में आठ साल बाद वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर विवि स्टेडियम में तैयारी शुरू करने का निर्देश काउंसिल को दिया गया है
टीएमबीयू के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. विवि में आठ साल बाद वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर विवि स्टेडियम में तैयारी शुरू करने का निर्देश काउंसिल को दिया गया है. गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में विवि स्पोर्ट्स काउंसिल की वीसी आवासीय कार्यालय में बैठक हुई. खेल से जुड़े आधा दर्जन से अधिक एजेंडा पर करीब तीन घंटे तक गहन मंथन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि खेल कैलेंडर में रग्बी फुटबॉल, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग एवं योग को स्पोर्ट्स कैलेंडर में शामिल किया जायेगा. बताया जारहा है कि बैठक के दौरान खेल से संबंधित सामग्री की खरीदारी के लिए टेंडर अबतक नहीं किये जाने पर कुलपति ने एक अधिकारी को फटकार भी लगाया. वीसी ने उन अधिकारी को कहा कि टेंडर की प्रक्रिया को एक-दो दिन में पूरा करें. उधर, विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन सत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही सभी कॉलेजों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डॉ पवन कुमार सिन्हा, डॉ निरंजन प्रसाद यादव, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों को अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश – बैठक में कुलपति प्रो लाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अंगीभूत, संबद्ध कॉलेज व बीएड कॉलेज प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही सभी कॉलेज अपने-अपने झंडा व बैनर के साथ आये. उन्होंने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों की भागीदारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी. मौके से कॉलेज इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही सभी कॉलेजों की सहभागिता कराने का निर्देश दिया. खेल गांव के लिए 15 एकड़ जमीन का प्रस्ताव सिंडिकेट में रखायेगा – एजेंडा में शामिल खेल गांव के लिए विवि प्रशासन ने 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. इसे लेकर कुलपति ने कहा कि इस प्रस्ताव को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. यहां से अनुमति मिलने पर राजभवन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इंडोर स्टेडियम के संचालन को लेकर बनेगी कमेटी – खेलाे इंडिया योजना से विवि कैंपस में बना मल्टी पपर्स इंडोर स्टेडियम के रखरखाव के लिए कमेटी बनने पर भी सहमति प्रदान की गयी. कमेटी संचालन के लिए रूपरेखा तैयार करेगी. इसके बाद से इंडोर स्टेडियम का संचालन किया जायेगा. तबतक इंडाेर स्टेडियम में जाने पर पाबंदी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है