केंद्र सरकार की ओर से घोषित बजट को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने लोगों को राहत देने वाला बजट बताया. पूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट आम लोगों को राहत देने वाला है.12 लाख रुपये की आमदनी वाले को अब आयकर नहीं देना पड़ेगा. इस फैसले से मध्यम वर्ग व आमलोगों को राहत मिलेगी. देश की आर्थिक विकास को नयी दिशा देगा. मुकेश कुमार मंडल, रंजीत झा, आलोक सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए बजट में प्रावधान किया है. इसके लिए पीएम मोदी का आभार है.
बिहार का भाग्य और दिशा तय करने वाला है बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया. सुलतानगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. भाजपा नेता संजय कुमार चौधरी ने कहा कि बजट का गरीब, किसान, महिलाओं और माध्यम वर्गीय परिवारों सीधा लाभ मिलेगा. वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को काफी लाभ मिलेगा. भाजपा बिहार, क्षेत्रीय प्रभारी क्रीड़ा प्रकोष्ठ गौतम सिन्हा ने कहा कि बजट गरीब किसान आमजन को देखते हुए बहुत अच्छा बजट है. बजट में सभी का ध्यान रखा गया है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा ने कहा कि बजट बिहार का भाग्य और दिशा तय करेगा. मध्यमवर्ग, किसान व गरीबों को समर्पित बजट है.बजट देश और बिहार के लिए तरक्की का संदेश है
नवगछिया भाजपा नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि बजट देश और बिहार के लिए तरक्की का संदेश है. आज बजट के माध्यम से बिहार में नयी दिशा एवं विकसित बिहार का स्वरूप साकार होगा. विशेषकर किसान, युवा, रोज़गार को उन्नति का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है