रुपौली विस उपचुनाव को लेकर रुपौली के बड़हरा कोठी के बालू टोला में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष तारानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में भागलपुर, नवगछिया और पूर्णिया के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में में सभी नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर भागलपुर के प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार, अशोक कुमार बादल, अरुण कुशवाहा, संजय राम, संतोष सहनी, संजीव कुमार चंद्रवंशी, शाहिद रजा, नवगछिया जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, भागलपुर जदयू के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती समेत अन्य भी मौजूद थे.
जिले के विभिन्न स्कूलों में एक से आठवीं तक की परीक्षा प्रारंभ
भागलपुर. भागलपुर जिले के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक से आठवीं कक्षा तक की मासिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय के तय कार्यक्रम के अनुसार विद्यालयों में परीक्षा ली गयी है. मालूम हो कि परीक्षा का समापन गुरुवार को होना है. परीक्षा के बाद 30 जून तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रपट समर्पित करने का निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी स्कूल प्रधानों को दी गयी है.बरौनी के लिए रवाना हुए भागलपुर के एनसीसी कैडेट
भागलपुर. ओटीसी बरौनी के कैंपस में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 जून से छह जुलाई तक किया जाना है. शिविर में भाग लेने के लिए भागलपुर की एनसीसी कैडट बरौनी के लिए रवाना हो गये हैं. मालूम हो कि यह शिविर एन सी सी ग्रुप हेडक्वार्टर भागलपुर के तत्वाधान में दो बिहार गर्ल्स बटालियन भागलपुर के कर्नल दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व में किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी बिहार के विभिन्न जनपद जैसे भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा, बेगूसराय आदि ज़िलों की विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. कैंप में 500 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं जिन्हें सैन्य ड्रिल , फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग, व्यक्तित्व विकास एवं क्वालिटी हेल्थ व हाइजीन तथा स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है