Bihar News: भागलपुर में जिस रसेल वाइपर ने डंसा उसकी मौत कैसे हुई? जानिए मरीज की क्या है अभी हालत…

Bihar News: भागलपुर में रसेल वाइपर ने एक व्यक्ति को डंसा था. उस सांप की मौत हो गयी. जानिए मरीज का किस तरह से इलाज किया गया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2024 9:36 AM

Bihar News: भागलपुर में बीते दिन एक व्यक्ति को एशिया के सबसे खतरनाक सांप रसेल वाइपर ने डंस लिया तो वह आनन-फानन में मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल पहुंचा. लेकिन अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. दरअसल, वह रसेल वाइपर का फन दबोचे हुआ था. अपने हाथ में सांप लेकर वह अस्पताल में इधर-उधर घूमने लगा. सांप ने उसके हाथ में डंसा था. वो दर्द से भी कराह रहा था. लेकिन सांप को वो मजबूती से हाथ में पकड़े रहा. कभी फर्श पर तो कभी बेड पर वो लेटता रहा. लेकिन सांप पर उसकी पकड़ बनी रही.

मरीज को पड़ा 15 वाइल एंटी वेनम का डोज

मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में बुधवार को सर्पदंश से पीड़ित 48 वर्षीय मरीज प्रकाश मंडल का इलाज जारी रहा. शाम तक उन्हें 15 वाइल एंटी वेनम का डोज दिया गया. मरीज का हाल जानने अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीज का बेहतर तरीके से इलाज हो.

ALSO READ: बिहार में कांग्रेस के सांसद और जदयू विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, जानिए क्या दी गयी चेतावनी…

अजगर का बच्चा समझकर उठाया, रसेल वाइपर की हो गयी मौत

इधर, जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के रहने वाले प्रकाश ने बताया कि उनके बाएं हाथ के अंगूठे में रसेल वाइपर सांप ने डस लिया था. इस सांप को प्रकाश ने अजगर का बच्चा समझकर भूलवश उठा लिया था. वहीं सांप के बारे में जानकारी मिली है कि जिस सांप को प्रकाश ने दबोच कर रखा था उसकी मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि उसने सांप का मुंह जिस तरह जोर से पकड़े रखा था, उससे ही सांप की मौत हो गयी.

रसेल वाइपर की अचानक बढ़ी संख्या

प्रकाश ने बताया कि मीराचक गांव में इस तरह के सांप की भरमार है. लोग आये दिन इस सांप को देखते हैं. इधर, ग्रामीण मैनेजर मंडल ने बताया कि सांप काटने के बाद गांव में खौफ का माहौल है. इधर, बुधवार दोपहर वन विभाग की टीम ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया. वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ संजीत कुमार ने बताया कि अजगर व रसेल वाइपर सांप में काफी अंतर है. यह सांप काफी विषैला होता है. बीते कुछ वर्षों में इस सांप की संख्या बढ़ी है. अब तक कई सांप को पकड़ कर जमुई जंगल में छोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version