23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार के इस जिले में विषैले रसेल वाइपर का है खौफ, गंगा में भी तैर रहा यह खतरनाक सांप…

बिहार के भागलपुर जिले में आए दिन बेहद खतरनाक सांप रसेल वाइपर निकल रहे हैं. इन सांपों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. गंगा में भी ये सांप तैर रहे हैं.

Snake News: बिहार में सांप काटने की घटना इन दिनों बढ़ी हुई है. यूं तो अलग-अलग तरह के सांप प्रदेश में पाए जाते हैं लेकिन भागलपुर जिले में एक ऐसा सांप इन दिनों दहशत का विषय बन चुका है जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. रसेल वाइपर (Russell viper) की पहचान कुछ ऐसे ही खतरनाक सांप के रूप में की जाती है. ये रसल वाइपर सांप अगर काट ले तो फिर इंसान के बचने की उम्मीद नहीं के ही बराबर होती है. भागलपुर जिले में अब गंगा हो या फिर शहरी इलाके, ये सांप आए दिन मिल रहे हैं.

भागलपुर में रसेल वाइपर से मचा है हड़कंप

रसेल वाइपर एक ऐसा सांप है जो भागलपुर जैसे शहर में 10 साल पहले ना के ही बराबर दिखता था. लेकिन बीते दस साल के अंदर इसकी संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि अब आए दिन ये रसल वाइपर सांप लोगों को दिख जाते हैं. हाल में शहर के एक गर्ल्स हॉस्टल में 40 से अधिक रसेल वाइपर मिले थे. इधर, गंगा में इस सांप को तैरते हुए किसी ने देखा तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. लोगों को सतर्क किया कि वो पानी में सावधानी से उतरें. कहीं रसल वाइपर ना टकरा जाए और डंसकर अपना शिकार बना ले.

ALSO READ: ‘इसका गर्दन उतार देते हैं.. साहेब गाड़ी में हैं..’ JDU विधायक गोपाल मंडल पर पार्टी के ही नेता ने लगाए गंभीर आरोप

ईंट भट्ठा में मिला रसेल वाइपर

इधर, घोघा थाना क्षेत्र निवासी एक ईंट भट्ठा कारोबाी के भट्ठा पर यह रसेल वाइपर दिखा. तैयार किए गए ईंटों के बीच यह कुंडी मारकर बैठा था. जब भट्ठा के कर्मियों की नजर अचानक इसपर गयी तो सभी के बीच हड़कंप मच गया. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद रेस्क्यू किया गया और सांप को सुरक्षित लेकर वन विभाग के कर्मी गए. जिसके बाद सबने राहत की सांस ली.

ALSO READ: VIDEO: पप्पू यादव के समर्थक व अंगरक्षक जब जान जोखिम में डालकर दौड़े, चलती राजधानी ट्रेन में देखिए क्या हुआ…

अंडा नहीं, बच्चा ही देती है मादा रसेल वाइपर

बता दें कि भागलपुर में सैकड़ों रसेल वाइपर सांप मिल चुके हैं. ये लोगों के घरों को अपना बसेरा बना लेते हैं. रसेल वाइपर सांप अंडा नहीं देती ये सीधे बच्चे को जन्म देती है. एकबार में 40 से अधिक बच्चे रसेल वाइपर देती है. इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर मिलता है जो इंसान के शरीर में खून का थक्का बनाता है और मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर से उसकी मौत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें