सबौर महादंगल में 20 जोड़ी पहलवान उतरे अखाड़े में, दिल्ली के अनुज बने विजेता
सबौर के महा शिवरात्री मेला के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कलाकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.
भागलपुर के सबौर में जोड़ा महादेव स्थान भिट्टी में रविवार को महादंगल का फाइनल मुकाबला हुआ. जहां 20 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में धमाल मचाया और विरोधियों को हराकर जीत हासिल की. महादंगल प्रतियोगिता के चैंपियन दिल्ली के मोहित रहे, जबकि पंजाब के हरदीप दूसरे और बनारस के मोहित तीसरे स्थान पर रहे. मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी एवं राजद जिला उपाध्यक्ष अनिकेत यादव एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया.
मेला के अंतिम दिन काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
तीन दिवसीय महा शिवरात्री मेला के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कलाकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. वहीं, शाम में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का संगीतमय कार्यक्रम हुआ, जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, मेला में सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गयी थी.