10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को नाथनगर नरसिंह मंदिर के नजदीक वेतन, स्थायीकरण और काम के समय में बदलाव को लेकर बैठक की.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को नाथनगर नरसिंह मंदिर के नजदीक वेतन, स्थायीकरण और काम के समय में बदलाव को लेकर बैठक की. कर्मचारियों ने कहा कि बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज कराने के बावजूद काफी संख्या में सफाई कर्मचारियों का वेतन काट दिया जा रहा है. शिकायत के बावजूद इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है. इस भीषण गर्मी में भी दोपहर बाद 1.15 बजे तक काम करना पड़ रहा है. जबकि, नगर आयुक्त को आवेदन देकर मांग की गई है कि सफाई कर्मचारियों के काम का समय इस भीषण गर्मी में बदलकर सुबह छह बजे से 11 बजे तक कर दिया जाये. इसके अलावा 10 साल सेवा कर चुके सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग भी पूरी नहीं की जा रही है. अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो नगर निगम के सफाई कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में लड्डू हरि, रोशन कुमार, राजू हरि, साजन हरि, समीर कुमार, मनोज दास समेत वार्ड 1 से 13 के कर्मचारी थे.

चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी हिदायत

घंटाघर से स्टेशन चौक के बीच नगर निगम की टीम ने शनिवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. हालांकि, टीम के लौटते ही स्थिति पहले की तरह हो गयी. लेकिन, जब टीम घंटाघर से आगे बढ़ी, तो कुछ लोगों ने अपना समान समेट लिख, तो कुछ लोगों से कहकर समान हटवाया. टीम ने दुकानदारों को दुकान के अंदर सामान रखने की हिदायत दी. हालांकि, इस दौरान किसी से जुर्माना भी नहीं वसूला गया. सुबह करीब 11 बजे सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम घंटाघर पहुंची. टीम द्वारा अनाउंसमेंट कर दुकानदारों से सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान के सामान नहीं रखने की हिदायत दी गयी. अनाउंसमेंट के बाद सभी दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर कर लिया. इसके बाद नगर निगम की टीम धीरे-धीरे स्टेशन चौक की ओर से बढ़ चली. निगम की टीम को देख दुकानदारों ने सामान अंदर कर लिया. अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देती हुई नगर निगम की टीम स्टेशन चौक पहुंची और अभियान स्थगित कर दिया गया. इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य के साथ निगमकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें