साहिबगंज पुलिस चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर ले गयी
नीय पुलिस के सहयोग से साहेबगंज जिले की जिरवाबाड़ी पुलिस ने वहां से चोरी हुई बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
पीरपैंती. स्थानीय पुलिस के सहयोग से साहेबगंज जिले की जिरवाबाड़ी पुलिस ने वहां से चोरी हुई बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार आरोपित पीरपैंती बाजार के मो गुरफान व मो जावेद इससे पहले भी वर्ष 23 में बाइक चोरी के आरोप में जेल गये थे.
मारपीट कर घायल करने का मामला दर्जपीरपैंती थानाक्षेत्र के नउआ टोली की अस्मिता खातून ने गांव के ही मेहर खातून पर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.दो पक्षों ने मारपीट का मामला दर्ज कराया
पीरपैंती बंशीचक की अनिता देवी ने गांव के ही कैलाश राम व ईश्वर राम पर अपने पुत्र गोबिंद कुमार को मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. उसने आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र संजय राम बगीचे की रखवाली करता है. इस क्रम में वह बगल के लीची के बगीचे में चला गया था, जिस पर आरोपितों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से हरिशपुर की सोनिया देवी ने रमेश यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.मारपीट के अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर बलाहा के रतन कुमार सिंह की पत्नी कविता देवी ने सतन कुमार सिंह व दो अन्य पर मारपीट का आरोप लगा कर भवानीपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. नवटोलिया के स्व राजेन्द्र झा के पुत्र अविनाश झा ने गांव के ही रामदेव झा, विष्णुदेव झा व ऋषिदेव झा के विरुद्ध आपसी विवाद में मारपीट का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गनौल गांव के रंजीत सहनी के पुत्र सोनम सहनी ने मारपीट का आरोप लगाकर मो आलम व छह-सात अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है