27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News सैनिक स्कूल में ख्यालीराम ने कहा, शिक्षा को संस्कृत से जोड़ना आवश्यक

आवश्यक

सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समारोहपूर्वक समापन किया गया. समारोह का उद्घाटन नगर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, टीएमबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, वर्ग के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि संगठन ने यह सिखाया है कि सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को संस्कृत से जोड़कर दिशा देना चाहिए. पवित्रता का प्रतीक सदा बना रहे. वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देना चाहिए.

यहां छात्र-छात्राओं का होगा सर्वांगीण विकास : मेयर

डाॅ वसुंधरा लाल ने कहा कि मैं अपने को धन्य मानती हूं कि मैं आपके बीच हूं. मैंने बहुत कुछ यहां के प्रदर्शन से सीखा, जिसे मैं जीवन में उतरूंगी. प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों में विद्या भारती प्रथम स्थान पर है. मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि डॉ मधुसूदन झा के साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया और नवआचार्य की तारीफ भी की. सभा को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर उमाशंकर पोद्दार, रमेश मणि पाठक, ब्रह्मदेव प्रसाद, राकेश नारायण अम्बष्ट, राजेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, गंगा चौधरी, संजीव पाठक, आलोक कुमार, सुजीत कुमार, सुजीत गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, अभिजीत आचार्य, साकेत कुमार, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार कौशिक, अशोक कुमार मिश्र, प्रांतीय सह संयोजक अभिषेक पांडेय आदि मौजूद थे.बांग्ला विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट जारी बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने बांग्ला विषय में असिस्टेंट प्राेफेसर की बहाली के लिए हुए इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर चयनित शिक्षकाें काे विवि आवंटित कर दिया है. टीएमबीयू के लिए अमित मंडल, श्रीकांत कर्मकार, संपूर्णा राॅय, अंतरा चाैधरी और नीलाेफर बेगम का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें