जाति विभेद, ऊंच-नीच और छुआछूत के खिलाफ थे संत रविदास, चाहते थे शांति की स्थापना

संत रविदास कर्मकांड, समाज में प्रचलित जाति-विभेद, ऊंच-नीच और छुआछूत के खिलाफ थे. मनुष्य मनुष्य के बीच प्रेम, मित्रता, भाईचारा और शांति की स्थापना चाहते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:23 PM

संत रविदास कर्मकांड, समाज में प्रचलित जाति-विभेद, ऊंच-नीच और छुआछूत के खिलाफ थे. मनुष्य मनुष्य के बीच प्रेम, मित्रता, भाईचारा और शांति की स्थापना चाहते थे. उक्त बातें सामाजिक न्याय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष रामानंद पासवान एवं वीरेंद्र गौतम ने कही. मौका था संत रविदास आश्रम, लाल कोठी, भागलपुर में आयोजित विचार गोष्ठी का. इससे पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल-बाजे नीला झंडा, पंचशील झंडा, होर्डिंग, बैनर आदि लेकर ततारपुर, स्टेशन चौक, खलीफा बाग, कोतवाली, सराय, विश्वविद्यालय, आशानंदपुर होते हुए रविदास आश्रम तक शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में नगर विधायक अजीत शर्मा, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, पूर्व प्रॉक्टर डॉ विलक्षण बौद्ध, आंबेडकर विचार विभाग के एचओडी डॉ संजय रजक आदि शामिल हुए.

समतामूलक और लोकतांत्रिक भारत निर्माण का संकल्प लेने का किया आह्वान

विचार गोष्ठी में ईं डीपी मोदी ने कहा कि संत रविदास ईश्वरवाद और भाग्यवाद के विरोधी थे और उसकी जगह वे मेहनत एवं श्रम को सुख-समृद्धि और विकास का आधार मानते थे. भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त एवं डॉ संजय रजक ने कहा कि संत रविदास समतामूलक, लोकतांत्रिक एवं कल्याणकारी राज-व्यवस्था कायम करने के पक्ष में थे. डॉ विष्णुदेव दास एवं प्रीतम कुमार ने कहा कि हम संत रविदास को शत-शत नमन करते हुए संकल्प लें कि भाईचारा, समतामूलक एवं लोकतांत्रिक भारत निर्माण का संकल्प लें.

कार्यक्रम को प्रो बीरेंद्र कुमार दास,सत्यनारायण दास,रामा मंडल , रामदेव यादव, रूप सागर दास, छोटन लाल दास, मनोज कुमार, विजय कुमार दास आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर गोवर्धन दास, रवि कुमार दास, पंकज कुमार, राजेन्द्र मानवदूत, योगेन्द्र दास, ज्ञान कुमार, डोमन दास, सविंद्र कुमार दास, उदय शंकर चौधरी, सोहिल दास, परमानन्द चौधरी, विष्णुदेव रजक, ई हरि प्रसाद दास आदि उपस्थित थे.

अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में किया कार्यक्रम

कचहरी परिसर में अधिक्ताओं ने संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम किया. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिज्ञ संघ निगरानी समिति सदस्य अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता श्याम सुंदर प्रसाद, विजेंद्र यादव, जीतू मंडल आदि उपस्थित थे. दृष्टि विहार ने छोटी खंजरपुर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया. राजेश कुमार, रंजीता कुमारी, गोपाल ने भजन प्रस्तुत किया. इस मौके पर दिलीप सिंह, पूनम कुमारी, बबलू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version