Bhagalpur News : स्कूल से गायब रहने वाले 23 शिक्षकों का कटा वेतन
29 अप्रैल को जिले के विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण में गायब रहने वाले 23 शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है.
29 अप्रैल को जिले के विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण में गायब रहने वाले 23 शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. शिक्षकों की सूची जारी करते हुए सभी के अनुश्रवण तिथि के वेतन में कटौती करने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित शिक्षकों में रंगरा चौक प्रखंड से एक, गोपालपुर से चार, सन्हौला से चार, पीरपैंती से एक, गोराडीह से चार, कहलगांव से दो, नाथनगर से एक, जगदीशपुर से दो, बिहपुर से तीन शिक्षक शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
एफएलएन प्रशिक्षण के लिए मुंगेर जायेंगे जिले के 210 शिक्षक
मुंगेर के पूरबसराय डायट सेंटर में छह मई से 11 मई तक होने वाले एफएलएन प्रशिक्षण में जिले के 210 शिक्षक शामिल होंगे. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की सूची जारी करते हुए पांच मई तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है.बांका जायेंगे जिले के 260 शिक्षक
बांका डायट सेंटर में छह से 11 मई तक होने वाले सीपीडी प्रशिक्षण में जिले के 260 शिक्षक शामिल होंगे. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की सूची जारी करते हुए पांच मई तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है.कोर्ट के आदेश से विवि के खाते पर लगी रोक निष्प्रभावी
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के खातों पर लगी रोक को उच्च न्यायालय के आदेश से निष्प्रभावी कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए टीएमबीयू के सेवानिवृत शिक्षक कर्मचारी संघ के संयोजक पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में एडवोकेट पुरुषोत्तम झा द्वारा याचिका दायर की गयी थी. कोर्ट ने विवि कर्मियों और पेंशनरों को इस अभूतपूर्व वित्तीय संकट से निजात दिलाने वाली अंतरिम राहत दी है. श्री सिंह ने कोर्ट के आदेश की ओर ध्यान दिलाते हुए टीएमबीयू के कुलपति से तीन माह का वेतन और पेंशन एक मुश्त भुगतान करवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है