भागलपुर के 98 हल्का के राजस्व कर्मचारियों का रोका गया वेतन, इस वजह से किया गया शोकॉज
जमाबंदी से आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही की वजह से 98 हल्का के राजस्व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है.
भागलपुर. अपर समाहर्ता ने जिले के 98 हल्का से जुड़े राजस्व कर्मचारियों से का वेतन रोक दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है. इन कर्मचारियों ने जमाबंदी से आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरती है. उन्हें निर्देशित किया गया था कि अंचल के सभी ऑनलाइन जमाबंदी में मोबाइल संख्या व आधार सीडिंग का कार्य 31.12.2023 तक संपन्न कर लिया जाना है.
आधार सीडिंग से संबंधित ऑनलाइन रिपोर्ट से यह पाया गया है कि विभिन्न अंचलों के अंतर्गत 98 हल्का में आधार सीडिंग का कार्य 20 प्रतिशत से कम है. साथ ही आधार सीडिंग की प्रक्रिया काफी धीमी गति से संचालित की जा रही है. इस संबंध में कम प्रगति वाले अंचल अधिकारी के साथ एडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की है.
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी इस कार्य में तत्परता प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं. सभी ऑनलाइन जमाबंदी में मोबाइल नंबर व आधार सीडिंग को जोड़ने की प्रक्रिया राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में दर्ज है.
सरकार द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है. दिशा निर्देश भी निर्गत किये जा रहे हैं. जिला राजस्व कार्यालय ने इसे नियंत्री पदाधिकारी के निर्देश का उल्लंघन माना है. पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक मार्च का वेतन स्थगित कर दिया गया है.