11.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने के मामले में दो तहसीलदारों के वेतन बंद

होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने के मामले में दो तहसीलदाराें अशोक मंडल व गोपाल दत्त ठाकुर के वेतन पर रोक लगा दी गयी है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने के मामले में दो तहसीलदाराें अशोक मंडल व गोपाल दत्त ठाकुर के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. गबन राशि अगर जमा नहीं करता है, तो आगे दोनों पर कार्रवाई हो सकती है. निगम प्रशासन कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सिर्फ यह तय करना बाकी है कि किस तरह की कार्रवाई की जाये. यानी, कार्रवाई की प्रक्रिया अपनायी जाने लगी है. वहीं, जाबिर आलम पर भी राशि गबन करने का अरोप है. जाबिर आलम का निधन हो गया है. गबन की राशि उनके पुत्र से वसूली जायेगी और उन्होंने सहमति भी जता दी है. मरणोपरांत लाभ भी निगम ने दे दिया है. जो पैसा पुत्र को निगम से मिला है, उससे वह गबन राशि निगम कोष में जमा करेगा. निगम के अनुसार तहसीलदार अशोक मंडल पर 31 लाख 71 हजार 09 रुपये, गोपाल दत्त ठाकुर पर 08 लाख 82 हजार 65 रुपये की राशि गबन करने का आरोप है. वहीं, मृतक जाबिर आलम पर 02 लाख 65 हजार 955 रुपये गबन का आरोप था. तहसीलदार अशोक मंडल को नोटिस मिलने पर कुछ राशि जमा की है.

साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जलने से गहराया जलसंकट

वार्ड संख्या-10 के साहेबगंज इलाके की डीप बोरिंग का मोटर जल गया. इसके साथ ही जलापूर्ति ठप हो गयी. जलापूर्ति ठप होने से इलाके में पीने का पानी को लेकर हाहाकार मच गया. सोमवार देर शाम तक मोटर बदलने का काम पूरा नहीं हो सका. रविवार रात साहेबगंज इलाके में लगी डीप बोरिंग का मोटर जला है. वार्ड के नया टोला साहबगंज, मस्जिद लेन, पठान टोली आदि इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. करीब चार हजार लोग के बीच जलसंकट गहराया है. लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है. स्थिति यहां तक आ गयी है कि पानी के लिए जुगाड़ करना पड़ रहा है. जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार सूचना मिलते ही डीप बोरिंग में आयी खराबी को दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार तक दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें