Bhagalpur News : चार माह से नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मियों का फूटा गुस्सा

स्कूलों में साफ-सफाई करने वाले कर्मियों को चार माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. ऐजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:46 PM

स्कूलों में साफ-सफाई करने वाले कर्मियों को चार माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. ऐजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मी पहले खंजरपुर डायट परिसर स्थित जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने की मांग की. लेकिन यहां बात नहीं बनने पर आंदाेलित कर्मी एसएसपी कार्यालय पहुंच कर वेतन दिलाने की मांग की. यहां भी बात नहीं बनी, तो वे लोग जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे. बकाया वेतन भुगतान की मांग करने लगे. इस बाबत जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर उनलोगों को शांत कराया. संबंधित एजेंसी के लोगों को बुलाकर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया. एजेंसी के लोगों ने लिखित दिया है कि सात मई तक बकाया वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. लिखित आश्वासन मिलने के आंदोलित सफाई कर्मी लौट गयें. सफाई कर्मी भारत मंडल, सोनी संगम आदि ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से छह माह से स्कूलों में काम कर रहे हैं. लेकिन चार माह से एजेंसी द्वारा सभी सफाई कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वेतन भुगतान को लेकर एजेंसी जाते है, तो बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है. वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version