Bhagalpur News: सुलतानगंज में पांच अधिकारी को शोकॉज, 22 बीएलओ का वेतन बंद

निर्वाचन कार्य में शिथिलता पर बीडीओ ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:57 PM

निर्वाचन कार्य में शिथिलता पर बीडीओ ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज में निर्वाचन सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम विशेष कैंप में सहयोग नहीं करने पर कई अधिकारियों को शोकॉज किया गया है. जबकि 22 बीएलओ का वेतन बंद करने की अनुशंसा की गयी है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुलतानगंज द्वारा पत्र जारी किया गया है. अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में 22 से 28 नवंबर तक विशेष कैंप में सहयोग नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है. एमओ, मनरेगा पीओ, सहकारिता पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद, स्वच्छता पदाधिकारी नगर पंचायत अकबरनगर, पांच कृषि समन्वयक व तीन तकनीकी सहायक को शोकॉज किया गया है. स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस परिस्थिति में कार्य नहीं किया गया. जवाब प्राप्त नहीं होने पर सात दिन का वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की जायेगी.

22 बीएलओ ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप लिंगानुपात बढ़ाने का कार्य नहीं किया

निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लिंगानुपात बढ़ाने का कार्य नहीं करने पर 22 बीएलओ के विरुद्ध वेतन अवरुद्ध करने की अनुशंसा बीडीओ ने भूमि सुधार उप समाहर्ता भागलपुर से किया है. इसमें शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविका, न्याय सचिव व टोला सेवक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version