प्रोफेसर कॉलोनी : बेहतर सफाई नहीं कराने के जिम्मेदार दो वार्ड प्रभारियों का तीन दिन का वेतन रुका
वार्ड 13 के चौबीस परगना प्रोफेसर कॉलोनी में बेहतर सफाई नहीं कराने के जिम्मेदार दो वार्ड प्रभारियों का तीन दिन का वेतन रोक दिया गया है.
वरीय संवाददाता, भागलपुरवार्ड 13 के चौबीस परगना प्रोफेसर कॉलोनी में बेहतर सफाई नहीं कराने के जिम्मेदार दो वार्ड प्रभारियों का तीन दिन का वेतन रोक दिया गया है. दरअसल, वहां काफी दिनों से जलजमाव, कीचड़ और गंदगी की समस्या थी. हालांकि, नगर निगम ने शुक्रवार को ही निस्तारण कर दिया है. लेकिन, इससे पूर्व सफाई कराने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की गयी है. चौबीस परगना प्रोफेसर कॉलोनी में टीएमबीयू के शिक्षकों का आवासीय परिसर है. यहां के लोगों समेत आसपास के मोहल्ले के सैकड़ों लोग बाजार जाने के लिए असानंदपुर से परबत्ती की ओर जाने वाली सड़क का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पिछले दो महीने से असानंदपुर से परबत्ती की ओर जाने के दौरान प्रोफेसर कॉलोनी मोड़ के पास सड़क नाले के पानी से भरा था. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
गाद भरी नाली की अपशिष्ट प्रबंधन प्रभारी ने करायी थी सफाई
जब शुक्रवार को नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह को सूचना मिल थी, तो उनके नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. महीने से गाद से भरी नाली की सफाई करायी गयी. सड़क पर फैली गंदगी की भी सफाई करायी गयी. शशिभूषण सिंह ने नाले की सफाई के बारे जब दोनों वार्ड प्रभारियों नियाज अली और विजय से पूछताछ की, तो दोनों एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे. उन्होंने दोनों के खिलाफ नगर आयुक्त को रिपोर्ट कर दी. रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त ने दोनों का तीन दिन का वेतन रोक दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है