19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर होली डे : कोई जायेंगे गंगटोक, कोई दार्जिलिंग, तो कोई नेपाल

समर वेकेशन का उमंग दिखने लगा है. खासकर बच्चे अपने उमंग को रोक नहीं पा रहे हैं और अभी से ही पार्क और उद्यान में सैर करते हुए फुल इंज्वाय कर रहे हैं.

समर वेकेशन का उमंग दिखने लगा है. खासकर बच्चे अपने उमंग को रोक नहीं पा रहे हैं और अभी से ही पार्क और उद्यान में सैर करते हुए फुल इंज्वाय कर रहे हैं. खासकर निजी स्कूलों के बच्चों ने गर्मी छुट्टी में शहर के बाहर नेपाल, गंगटोक, नई दिल्ली व दार्जिलिंग जाने की पूरी तैयारी की है. इतना ही नहीं स्थानीय पर्यटक क्षेत्र ओढ़नी डैम, लक्ष्मीपुर डैम जाने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रेवल एजेंसी से गाड़ियों की बुकिंग भी खूब हो रही है. अधिकतर गाड़ियां बुक सिंह ट्रेवल एजेंसी के संचालक संजीव सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले से ही हरेक वर्ष देवघर, दार्जिलिंग, गंगटोक व नेपाल आदि स्थानों के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. इस बार भी बुकिंग जोरों पर है. दूसरे ट्रेवल एजेंसी संचालक सुजीत सिंह ने बताया कि अधिकतर अभिभावक बच्चों की चाह को देखते हुए दार्जिलिंग व गंगटोक जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही पशुपतिनाथ की पूजा करने के लिए नेपाल जा रहे हैं. ज्यों-ज्यों गर्मी छुट्टी नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों पार्क व उद्यान में युवाओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है. यहां पर विशेष तैयारी की गयी है. इसमें एक अतिरिक्त झूला लगाया जा रहा है. चिल्ड्रेन पार्क के प्रबंधक संजय मिश्रा बताते हैं कि पार्क में छात्र-छात्राओं की धूम बढ़ेगी. छुट्टी बिताने आयेंगे. कई परिवार वाले भी बच्चों के साथ यहां पर आने लगे हैं. खास बात यह है कि यहां पर शहर के बाहर के लोग भी घूमने आते हैं. होने वाली है छुट्टी मई माह के तीसरे सप्ताह में जिले के कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में परिवार और बच्चों के साथ कोई नेपाल, गंगटोक, दार्जिलिंग, नैनीताल और मसूरी, तो कोई वैष्णो देवी, उत्तराखंड, तिरुपति, पुरी और उज्जैन की बुकिंग करा रहे हैं. शहर के दूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों में अभी से बुकिंग शुरू है. इस साल समर वेकेशन को देखते हुए कई फैमिली ने उत्तराखंड, हिमाचल, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर आदि जगहों की अग्रिम बुकिंग कराई है. गर्मी से राहत पाना हो तो यहां बिता सकते हैं छुट्टियां शिलांग मेघालय की राजधानी शिलांग फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, यहां की झील – झरने पर्यटकों का मन मोह लेती है. ऊंचे – ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील – झरने शिलांग की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. यहां आप शिलांग पीक, लेडी हैदरी पार्क, कैलांग रॉवा, वार्डस झील और मीठा झरना जैसी जगहों को परिवार के साथ घूम सकते हैं. तवांग अरुणाचल प्रदेश का तवांग हिल स्टेशन काफी खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. यहां के खूबसूरत नजारे और लोकप्रिय पर्यटन स्थल देखकर बच्चे से लेकर बड़े तक खुश हो जायेंगे. ऊंचे – ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील – झरनों के बीच में मौजूद यह शहर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ भी है. मुन्नार केरल का सबसे खूबसूरत मुन्नार हिल स्टेशन है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है, तो यहां जरूर घूमने जाये. आप परिवार के साथ यहां कुंडला झील, ठेकड्डी, एराविकुलम नेशनल पार्क जैसी जगहों पर घूमने जा सकते है. तीन पहाडी धाराएं मुतिरापूझा, नल्लथन्नी और कुंडला जहां मिलती है, वहां मुन्नार का उदय होता है. गंगटोक गर्मी, सर्दी या बरसात हो, यहां हर मौसम में गंगटोक घूमने का एक अलग ही आनंद है .ऊंचे – ऊंचे पहाड़, घने जंगल, क्रिस्टल सी बहती नदियां और झील – झरने गंगटोक की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. गंगटोक में आप ट्रेकिंग के अलावा हाईकिंग भी कर सकते हैं. इस शहर के बगल में स्थित चार धाम पर्यटकों की छुट्टियों को यादगार बना देता है. दार्जिलिंग समर वैकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है. यहां सालों भर पर्यटकों का आना – जाना लगा रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है. आप यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का नजारा देख सकते हैं. हरे-भरे चाय के बागानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. लद्दाख अगर आप गर्मियों में लद्दाख घूमने जा रहे हैं, तो पैगोंग झील को देखना न मिस करें. इस झील की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा आप मैग्नेटिक हिल, जंस्कार घाटी आदि पर्यटन स्थल भी देख सकते हैं. लेह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है. राजगीर राजगृह का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. पंच पहाड़ियों से घिरा राजगीर वन्यजीव अभ्यारण्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. राजगीर का घोड़ा कटोरा झील और झील से सूर्यास्त का दृश्य मन को मोह लेता है. पर्यटक यहां झील में नौकायान का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसके साथ ही वैभव पर्वत की सीढ़ियों पर मंदिरों के बीच गर्म जल के कई झरने (सप्तधाराएं) हैं, जहां सप्तकर्णी गुफाओं से जल आता है. इन झरनों के पानी में कई चिकित्सकीय गुण होने के प्रमाण मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें