Loading election data...

समस्तीपुर के पिकअप मालिक को बदमाशों ने चाकू घोंप कर मार डाला

समस्तीपुर के पिकअप मालिक को बदमाशों ने चाकू घोंप कर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:38 PM

सबौर थाना क्षेत्र के मसाढू गांव के पास शुक्रवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने समस्तीपुर निवासी पिकअप वैन के मालिक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक एक अन्य वाहन चालक की मदद से वाहन मालिक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिकअप वैन के मालिक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती निवासी ननकी राम के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार राम के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. मौके पर ही हत्याकांड को लेकर एक एसआइटी गठित कर विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश विधि व्यवस्था डीएसपी और सबौर थानेदार को दिया. जबकि एफएसएल टीम और तकनीकी टीम को मौके पर बुला कर मामले की जांच करायी गयी है.

तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सूचना पर समस्तीपुर से पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर सुपुर्द कर दिया. इधर मामले में सबौर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. जबकि मामले की प्राथमिकी चालक के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर दर्ज की गयी है. तीन से चार अज्ञात अपराधियों को नामजद किया गया है. जबकि, पुलिस ने फिलहाल मृतक के पिकअप वैन को कब्जे में रखा है.

पिकअप चालक ने बतायी पूरी कहानी

पिकअप चालक समस्तीपुर जिले के घटहो थाना के दयालचक भटगामा निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को वे अपने वाहन मालिक के साथ आम लोड करने कहलगांव एनटीपीसी आये थे. यहां से आम लोड कर वे लोग वापस समस्तीपुर जा रहे थे. मध्यरात्रि के समय करीब 12.20 बजे सबौर के मसाढू गांव पहुंच गये थे. यहां पर सड़क खराब रहने के कारण वाहन की रफ्तार काफी धीमी थी. इसी क्रम में सड़क से गुजर रहे तीन-चार अपराधियों ने एकाएक उसके ऊपर चाकू चला दिया. जिस पर वाहन मालिक विकास कुमार ने अपराधियों से पूछा कि क्या बात है. इसके बाद अपराधी वाहन पर सवार हो गये और चाभी लेने का प्रयास करने लगे और वाहन मालिक से छीन छोड़ करने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी ने विकास के सीने में चाकू घोंप दिया.

15 से 20 कदम चला और गिर गया

सीने में चाकू घोंपे जाने के बाद विकास वाहन से उतर कर भागने लगा. वह 15 से 20 कदम ही चल सका और जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसने आनन-फानन में विकास को एक अन्य वाहन चालक की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसने फोन से मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, भागलपुर पहुंचे परिजन विकास की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं. सबों ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पुलिस से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version