सैंपल कलेक्शन सेंटर नहीं हुआ शुरू
मायागंज अस्पताल में मरीजों की पैथोलॉजी जांच के लिए बनकर तैयार हुए ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर बुधवार को भी चालू नहीं हुआ.
भागलपुर. मायागंज अस्पताल में मरीजों की पैथोलॉजी जांच के लिए बनकर तैयार हुए ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर बुधवार को भी चालू नहीं हुआ. ओपीडी के सैकड़ों मरीजों की पैथोलॉजी जांच पुराने सिस्टम से किया गया. मरीजों की उमड़ी भीड़ के कारण जांच कार्य में काफी विलंब भी हुआ, जबकि सैंपल कलेक्शन सेंटर में एक दिन में चार हजार से अधिक मरीजों की पैथोलाॅजी जांच के लिए सैंपल कलेक्शन हो सकता है. वहीं शाम तक मरीजों के मोबाइल पर जांच रिपोर्ट भी भेजा जा सकता है. सैंपल कलेक्शन सेंटर के कर्मियों ने बताया कि ट्रायल का काम बीते शनिवार को ही पूरा हो गया है. जेनरेटर कनेक्शन लगने के बाद इसे चालू किया जायेगा. बिना जेनरेटर कनेक्शन के बार-बार बिजली कटौती से सर्वर बंद होने की आशंका है. कंप्यूटर के यूपीएस का बैकअप महज 30 मिनट ही है. इधर, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सैंपल कलेक्शन सेंटर को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.