निजी हॉस्पिटल के 10 कर्मी सहित 43 का लिया सैंपल

भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में बने आइसोलेशन सेंटर में रविवार को कुल 43 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसमें 10 लोग निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी हैं. बचे लोग शहरी और ग्रामीण इलाके के हैं. वहीं नोडल पदाधिकारी डॉ दीनानाथ सभी को कतार में लगा कर जांच करा रहे थे. जबकि […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2020 2:37 AM

भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में बने आइसोलेशन सेंटर में रविवार को कुल 43 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसमें 10 लोग निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी हैं. बचे लोग शहरी और ग्रामीण इलाके के हैं. वहीं नोडल पदाधिकारी डॉ दीनानाथ सभी को कतार में लगा कर जांच करा रहे थे. जबकि हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर समेत केयर और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को सामाजिक दूरी पालन करने के लिए कतार में लगा रहे थे. लैब टेक्नीशियन स्वामी लगातार लोगों की जांच में लगे थे.

हालांकि दो दिन से यहां की व्यवस्था बेहतर हो रही है. इससे लोगों को परेशानी कम हो रही है. दूसरी ओर रविवार को यहां नाथनगर के 10, पीरपैंती के 7, सुलतानगंज के 2, सबौर के 1, गोराडीह के 6 लोगों को सैंपल लिया गया. हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर ने बताया कि सभी का सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेज दिया गया है. संभावना है दो दिन के अंदर रिपोर्ट आ जायेगयी.

Next Article

Exit mobile version