एक से शुरू होगा समवेत का बाल अभिव्यक्ति उत्सव
समवेत की ओर से सोमवार को मिरजानहाट, सन्हौला व अन्य स्थानों पर बैठक हुई. मिरजान में बैठक की अध्यक्षता निदेशक विक्रम ने की. इस दौरान एक दिसंबर को शुरू होने वाले बाल अभिव्यक्ति उत्सव रंग ए मिलाप की तैयारी की समीक्षा की.
समवेत की ओर से सोमवार को मिरजानहाट, सन्हौला व अन्य स्थानों पर बैठक हुई. मिरजान में बैठक की अध्यक्षता निदेशक विक्रम ने की. इस दौरान एक दिसंबर को शुरू होने वाले बाल अभिव्यक्ति उत्सव रंग ए मिलाप की तैयारी की समीक्षा की. बताया कि खरीक व सन्हौला के केंद्र पर प्रशिक्षकों द्वारा किशोरी समूह की तैयारी नियमित हो रही है. कार्यक्रम के लिए सामुदायिक स्तर पर तैयारी समिति भी बनायी गयी है. इस कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र के किशोरियों द्वारा आदिवासी नृत्य, लोक नृत्य, कटनी, सामा-चकेवा आदि नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ सुहानी शौर्य द्वारा बाल अधिकार केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगेगी. केंद्र की बच्चियों द्वारा तैयार क्राफ्ट तथा जनजातीय समुदाय द्वारा बनाये गये विभिन्न क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी इस कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा होगा. कार्यक्रम की शुरुआत सितार गुरु प्रवीर एवं उनके शिष्यों के सितार वादन से होगा. इसके अलावा रंग तरंग संस्थान के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा समूह गीत, कत्थक कार्यक्रम में रंग बिखेरेंगे. कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर दस सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया. इसमें सुनील कुमार मंडल, राहुल कुमार, विजय कुमार मंडल राजदेव, प्रभाष कुमार, मनीषा कुमारी, स्वीटी कुमारी, अरविंद कुमार, विपिन, संजीव कुमार सागर शामिल हैं. प्रखंड स्तर पर 8 सदस्य समिति का गठन किया गया है, जिसमें पवन कुमार, डोली कुमारी, शशि भूषण दास, सुनील कुमार दास,आनंद कुमार,आशा कुमारी,अनिता कुमारी, प्रिया शामिल हैं, जो प्रखंड स्तर पर बच्चों के तैयारी व कार्यक्रम को व्यवस्थित करेंगे.
ई-रिक्शा चालक संघ की आमसभा 28 को
सरकारी बस स्टैंड परिसर तिलकामांझी स्थित ई-रिक्शा पार्क में सोमवार को ई-रिक्शा चालक संघ की ओर से बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को आमसभा होगी. इसे लेकर तैयारी शुरू हाे गयी है. इसमें एमएलसी डॉ एनके यादव, मेयर डॉ बसुंधरालाल, विधायक गोपाल मंडल, अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो रतन मंडल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव आदि को आमंत्रित किया गया है. बैठक में प्रधान संरक्षक वंशीलाल कन्हैया, अध्यक्ष विशाल साह, सचिव जहांगीर अंसारी, संरक्षक सुबोध मंडल, चंदन कुमार तांती, रंजीत मंडल, मो आरिफ, विनोद यादव, विनोद सिन्हा, भोला सिंह, देवू यादव, सुधीर मंडल, प्रकाश राय, मो चांद, रोशन, कुतुब अंसारी, शीला देवी, संजीव ठाकुर, सूरज दास, गोपाल राय, गौतम राय, पप्पू अंसारी, मनीष राय, महेश राय आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुबोध मंडल ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है