Loading election data...

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, ‘First Day First Show’ रिलीज

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु की पहचान एक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. अब संचिता साउथ मूवी की हिरोइन बन चुकी है. उनकी पहली फिल्म रिलीज हो चुकी है. जानिये कौन हैं संचिता...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 3:11 PM

बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु को टिकटॉक स्टार के रूप में लोगों का खूब स्नेह मिला. लेकिन अब संचिता बासु साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता साउथ की एक फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. दो सितंबर को उनकी पहली फिल्म रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई.

सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन

संचिता बासु की फिल्म का प्रमोशन सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया. इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की तारिफों के पुल बांध दिये. संचिता ने फिल्म के डायरेक्टर व सुपरस्टार चिरंजीवी को पांव छूकर मंच पर प्रणाम किया. जिसकी तारीफ बिहार में भी हर जगह लोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर संचिता की फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है.

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, 'first day first show' रिलीज 6
कौन है संचिता बासु

इंटरनेट पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई संचिता बासु टिकटॉक स्टार रही हैं. उन्होंने स्नेक एप पर एक्टिंग एवं डांसिंग के वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की. फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं. अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था. जब इस बात कि जानकारी उनके माता पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया. इसकी वजह से आज संचिता एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, 'first day first show' रिलीज 7
भागलपुर से हुई है पढ़ाई

बिहार की बेटी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर संचिता का जन्म बिहार के भागलपुर में 24 मार्च 2003 को हुआ था. वर्तमान में संचिता बासु का परिवार भागलपुर में ही रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है. साउथ अभिनेत्री संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं. इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीना देवी है.

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, 'first day first show' रिलीज 8
संचिता 12वीं की छात्रा

संचिता के पिता सहरसा जिले के सितुआहा पंचायत के महादेवमंठ के किसान और समाज सेवक हैं और इनकी माता स्टेट लेवल की एथलीट रह चुकी हैं. अभिनेत्री अपने घर में अपने माता-पिता को काफी ज्यादा प्यार करती हैं और अपनी नानी के बेहद करीब हैं. संचिता ने माउंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर से अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने वहीं से इस बार 12वीं का परीक्षा भी दी है.

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, 'first day first show' रिलीज 9
टिकटॉक पर वीडियो बनाकर फेमस हुई संचिता

संचिता बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन बड़े होते हुए उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ ज्यादा हो गया. संचिता ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक पर वीडियो बनाकर की थी. भारत में टिकटॉक पर बैन लगने से पहले इनके 3 मिलियन फॉलोअर्स थे. टिकटॉक बंद होने के बाद इन्होंने इंस्टाग्राम और स्नैक एप पर वीडियो बनाकर डालना शुरू किया. इसके बाद संचिता जी म्यूजिक की वीडियो फिर से उड़ना में नजर आयी.

बिहार के भागलपुर की संचिता बासु, टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, 'first day first show' रिलीज 10
हीरोइन की मुख्य भूमिका में संचिता

अब संचिता बासु साउथ की तेलुगू फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में हीरोइन की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हुई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस संचिता साउथ इंडस्ट्री में कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है और वे साउथ फिल्म के कुछ सीरियलों में भी नजर आयेंगी. सहरसा व भागलपुर में काफी ज्यादा खुशी का माहौल छा गया है. संचिता की फिल्म हिंदी में भी जल्द ही आएगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version