Bhagalpur News: स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ रहा बालू माफिया, चोरी-छिपे खनन जारी

बालू खनन के लिए घाट प्रतिबंधित होने के बावजूद चल रही जेसीबी

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:46 PM

= बालू खनन के लिए घाट प्रतिबंधित होने के बावजूद चल रही जेसीबी

प्रतिनिधि, सन्हौला

सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया बालू घाट पर पिछले कई दिनों से चल रहे अवैध बालू खनन में संलिप्त बालू माफिया पर स्थानीय प्रशासन बौना पड़ रहा है. स्थानीय सीओ ने अवैध बालू खनन को लेकर पोठिया घाट का औचक निरिक्षण किया था. बालू संवेदक तथा विभाग से पोठिया घाट के बारे में जानकारी मांगी गयी थी, लेकिन सीओ को आज तक घाट के बारे में विभाग से जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया. बालू पर लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में यह मामला आया है. एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस घाट पर अवैध बालू खनन की जांच को लेकर टीम का गठन करने की चर्चा है. बालू माफिया का हौसला इस कदर बुलंद है कि शनिवार की शाम भी घाट पर जेसीबी लेकर पहुंच गये.

चोरी-छिपे जारी है बालू खनन का कार्य

शनिवार को भी गेरूआ नदी के पोठिया घाट पर नदी किनारे माफियाओं ने बालू का खनन करना शुरू किया. जब पत्रकारों के कैमरे पर जेसीबी वाले की नजर पड़ी तो बालू मुंशी, मजदूर और जेसीबी चालक फरार हो गये. स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अभी भी चोरी-छिपे बालू का खनन जारी है.सीओ रजनीश चंद्र राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के साथ हुए वीसी में सन्हौला के पोठिया बालू घाट पर संवेदक द्वारा बालू के अवैध खनन और उठाव की जानकारी मिली. इसे लेकर खनन विभाग द्वारा जांच की भी सूचना मिली थी. मौखिक एवं दूरभाष पर जानकारी मिली कि पोठिया घाट बंदोबस्त में शामिल नहीं है. इसमें जो भी वरीय पदाधिकारी का निर्देश होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. खनन विभाग को भी लिखित सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version