Viral Video: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में छेड़खानी के बाद महासंग्राम, दौड़ा-दौड़ा कर मनचलों को पीटा

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में एक लड़की को छेड़ने वाले मनचलों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. लड़की के दोस्तों ने मनचलों को बुरी तरह पीटा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 19, 2024 9:47 AM

Bihar News: भागलपुर में मनचलों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल में ही हवाई अड्डा मैदान में घूमने गयी एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. अभी इस मामले को कुछ ही दिन हुए होंगे कि अब सैंडिस कंपाउंड मैदान में युवती से छेड़खानी का एक मामला सामने आ चुका है. पार्क में टहलने जा रही युवतियों को ये मनचले टारगेट बनाते हैं. इस बार इन मनचलों को उनका ये कदम भारी पड़ गया और लड़की के दोस्तों ने उन्हें जमकर पीटा. इसका अपुष्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

छेड़खानी करने वालाें की धुनाई, वीडियो वायरल

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में छेड़खानी का एक मामला चर्चे में है. लड़की से छेड़खानी करने वाले मनचलों को लोगों ने दौड़ा कर पीट दिया. रविवार देर शाम की यह घटना बतायी जा रही है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि सैंडिस कंपाउंड में लड़की अपने दोस्तों के साथ घूम रही थी. इस दौरान शोहदों के एक गुट ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. जब युवती असहज हो गयी तो उसने फौरन अपने दोस्तों को फोन करके इसकी जानकारी दी. उसके बाद कुछ ही मिनट के अंदर युवती का दोस्त अपने गुट के करीब आधा दर्जन लड़कों को लेकर सैंडिस पहुंच गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-19-at-9.46.01-AM.mp4
VIRAL VIDEO

ALSO READ: ‘…कानून बदल दिजिए’ नीतीश कुमार व भाजपा नेताओं के बीच अंदर की बातचीत आयी सामने…

भाग रहे मनचलों को जमकर पीटा

सैंडिस कंपाउंड में दोनों गुटों के बीच पहले विवाद शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान युवती के दोस्त गुट के लड़के शोहदों पर भारी पड़ गये. उनकी जमकर पिटायी कर दी गयी. इसके बाद छेड़खानी करने वाले लड़के भागने लगे. जिस पर दूसरे गुट के युवकों ने भाग रहे युवकों पर पत्थरबाजी कर दी. घटना में बेल्ट और लाठी से मारपीट किये जाने की भी बात सामने आयी है.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा…

इस पूरे मामले को लेकर जब तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी उनके थाने तक नहीं पहुंची है. हालांकि यह वीडियो उन्हें भी मिला है. पूरे मामले की जांच की जायेगी. सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा में लगायी गयी एजेंसी और संचालकों से वहां कड़ी निगरानी और थाना को इस तरह की घटनाओं की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया जायेगा. मामले में अगर कोई शिकायत लेकर आता है, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version