डिजनीलैंड मेला के बाद सैंडिस कंपाउंड में कचरा, शराब की बोतलों का मिला ढेर
Sandis Compound Bhagalpur:भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड और जयप्रकाश उद्यान की व्यवस्थाएं स्मार्ट सिटी और एजेंसी के विवाद के चलते बिगड़ती जा रही हैं. डिजनीलैंड मेला खत्म हुए 10 दिन बीत गए, लेकिन मैदान में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है.
Sandis Compound Bhagalpur:भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड और जयप्रकाश उद्यान की व्यवस्थाएं स्मार्ट सिटी और एजेंसी के विवाद के चलते बिगड़ती जा रही हैं. डिजनीलैंड मेला खत्म हुए 10 दिन बीत गए, लेकिन मैदान में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कूड़े के बीच शराब की बोतलें मिलने से सनसनी फैल गई. शराबबंदी के बावजूद इस घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कूड़े के बीच युवा और राहगीर परेशान
डिजनीलैंड मेला संचालकों द्वारा छोड़े गए कूड़े-कचरे के कारण सड़क और मैदान दोनों जगह बदबू और गंदगी फैली है. उड़ते कचरे से मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोग और राहगीर परेशान हैं. मुख्य द्वार तक फैली गंदगी के चलते मेयर डॉ. बसुंधरालाल को शिकायत मिली. उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीजीएम को तस्वीरें भेजकर सफाई का निर्देश दिया. इसके बाद मेला संचालक को सफाई कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया.
सैंडिस कंपाउंड में व्यवस्थाओं का अभाव
25 दिन पहले एजेंसी ने सैंडिस कंपाउंड की जिम्मेदारी छोड़ दी, जिसके बाद व्यवस्थाएं चरमरा गईं. जगह-जगह तालाबंदी और सुरक्षा में कमी के कारण स्थानीय लोग असुविधा झेल रहे हैं. मेयर ने स्मार्ट सिटी प्रशासन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं
सफाई कार्य देख रहे हिमांशु कुमार ने दावा किया कि यह एक साजिश है. उनका कहना है कि दारू की बोतलें जानबूझकर रखी गईं ताकि मेला संचालकों को भविष्य में मेले के आयोजन से रोका जा सके. वहीं, सफाई कार्य अब शुरू कर दिया गया है और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. भागलपुर के इन महत्वपूर्ण स्थलों की बिगड़ती स्थिति ने प्रशासन की कार्यक्षमता और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहरवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही व्यवस्थाएं बेहतर होंगी.