Bhagalpur news सफाईकर्मियों ने स्वच्छता पर्यवेक्षक को दौड़ा कर पीटा

मानदेय नही मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने सफाई व्यवस्था का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरजीत कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:59 AM

सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत में मानदेय नही मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने सफाई व्यवस्था का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरजीत कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. पर्यवेक्षक ने किसी तरह भाग दूसरे के घर में छिप कर जान बचायी. घटना की जानकारी पर उपमुखिया अनिल दास सहित कई वार्ड सदस्य व बाथ थाना पुलिस को लेकर पहुंचे. पुलिस को देख मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गये. परिवेक्षक अमरजीत कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लाया गया. पर्यवेक्षक ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से अप्रैल से सफाई कार्य बंद कर दिया है. बीडीओ के निर्देश पर मंगलवार को मिलने सफाईकर्मियों से श्यामपुर गांव गया था. सफाईकर्मियों को काम शुरू करने का अनुरोध कर रहे थे. सफाईकर्मियों ने बकाया मानदेय का भुगतान पहले करने की मांग की. बताया गया कि आंवटन आने पर पैसा मिलेगा. सफाईकर्मियों ने पर्यवेक्षक को बताया कि पहले बकाया पैसा दो, तभी गांव से जाने देंगे. पर्यवेक्षक ने वापस जाने के लिए आरजू विनती करते रहे, लेकिन सफाईकर्मी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान सफाईकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. सफाईकर्मियों ने स्वछता पर्यवेक्षक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. लात-घूसे से पर्यवेक्षक गिर पड़े. गुस्साए सफाईकर्मियों की चुंगुल से किसी तरह भाग कर एक घर में छिप कर जान बचायी. घटना की जानकारी प्रखंड के अधिकारी को मोबाइल फोन पर दी. अधिकारी ने बाथ पुलिस को घटना का जानकारी दी. मौके पुलिस सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयर. पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गयी है. मामूली विवाद होने पर हाथापाई की गयी है. स्वच्छता पर्यवेक्षक से आवेदन मांगा गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

अधीक्षक पुरातत्वविद ने खुदाई स्थल का कार्य शुरू कराया

विक्रमशिला महाविहार का चतुर्दिक विकास के लिए सोमवार को भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग पटना अंचल के अधीक्षक पुरातत्वविद डॉ सुजीत नयन ने खुदाई स्थल स्थित हिंदू मंदिर के संरक्षण का कार्य पूजा पाठ कर शुरू कराया. उन्होंनेजंगलेश्वर टिले का मुआयना किया. उन्होंने विक्रमशिला के प्रभारी गौतम कुणाल को विक्रमशिला महोत्सव को देखते हुए युद्ध स्तर पर खुदाई स्थल के पूरे परिसर की साफ-सफाई कराने और विकास करने का दिशा निर्देश दिया. मुख्य स्तूप स्थित चारों श्राइन चैंबरों को लकड़ियों से घेराबंदी करने का निर्देश दिया, ताकि उसके अंदर अवांछित तत्वों का प्रवेश न हो सके और अवशेष सुरक्षित रह सके. सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद अभियंता भानु प्रताप सिंह ने अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिया कि रॉक कट टेंपल तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सीढ़ियों को दुरुस्त कराया जाए तथा रॉकेट टेंपल का स्टील ग्रिल से घेराबंदी कर दी जाए, ताकि अवशेष को कोई क्षति न पहुंच सके. पर्यटकों की सुविधा के लिए उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये. विक्रमशिला महोत्सव के दौरान भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग ने विक्रमशिला के प्रवेश द्वार के पास फोटो प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके लिए साफ सफाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version