Bhagalpur News: सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे
सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
नगर परिषद में एनजीओ के सफाई कर्मी का दो दिन से हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. सभी कार्य पर लौट आये. बताया गया कि मजदूर के साथ एनजीओ के मृत्युंजय कुमार व रामप्रवेश सहित नगर परिषद के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अमित कुमार भगत, सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे की मौजूदगी में बैठक कर जानकारी ली गयी. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया की एनजीओ के पदाधिकारी के समक्ष हड़ताली कर्मी की उपस्थिति में वार्तालाप हुई. ईपीएफ की मांग को लेकर सफ़ाई कर्मी, जमादार, चालक का ईपीएफ बकाया है. 30 मई तक दिये जाने का आश्वासन दिया गया. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि हड़ताल समाप्त कर दिया गया है. मजदूरों का ईपीएफ 30 मई तक दिये जाने का आश्वासन एजेंसी के डायरेक्टर ने दिया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि सकारात्मक पहल कर समाधान करने का निर्देश दिया गया है.दो दिन के अंदर शहर में कचरा का उठाव कर लिया जायेगा.कथा सुनने के लिए श्रद्धालु की जुट रही भीड़
मिरहट्टी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को कथा वाचिका श्रेयांशी पांडे ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने के बाद वासुदेव ने श्री कृष्ण को गोकुल के नंद बाबा के यहां छोड़ आया. जहां यशोदा ने कान्हा को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला. भगवान कृष्ण ने कई लीलाएं की. जिसमे गोचारण लीला, गोवर्धन लीला, रास लीला आदि मुख्य है. सच्चे मन से भक्ति करने वालों को ही भगवान की प्राप्ति होती है.।जब जीव मन से स्मरण करता है तो प्रभु कृपा कर देते हैं. प्रभु अपने भक्तों से दूर नहीं रहते हैं. कथा सुनने श्रद्धालु की काफी भीड जुट रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है