सफाईकर्मी की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, शहर में लगा कचरे का अंबार

सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कचरे का अंबार

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:41 PM

सुलतानगंज नप क्षेत्र में पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है. मंगलवार को भी हड़ताल खत्म नहीं हो पाया. हड़ताल के कारण नगर में जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सफाई कर्मी ने बताया कि जबतक मांग नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा कि ईपीएफ का बड़ा मामला है. कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित मांग पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह केवल नगर परिषद के लिए नहीं, बल्कि भविष्य में अन्य एनजीओ के लिए भी एक बड़ा उदाहरण बनेगा. जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग किया गया. अजीत कुमार ने बताया कि नप ईओ ने मोबाइल पर वार्तालाप के दौरान आश्वासन दिया है कि इस मामले का समाधान जल्द निकाला जायेगा.

सभापति आवास पर सफाई कर्मी व एजेंसी प्रतिनिधि के साथ हुई वार्ता

नगर सभापति राजकुमार गुड्डू के आवास पर मंगलवार को सफाई कर्मी के एक शिष्टमंडल मंडल व सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि रामप्रवेश के साथ वार्तालाप किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि सफाई कर्मी की मांगों को पूरा करते हुए काम पर लौटने का आग्रह किया गया. सफाई कर्मी के मांगों को लेकर वार्ता कर निर्देश दिया गया. एनजीओ के सफाई कर्मी ने बुधवार से काम पर लौटने की बात कही. सभापति ने एनजीओ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अक्तूबर माह का मानदेय 25 नवंबर के भीतर करें. प्रत्येक माह का मासिक वेतन का भुगतान 10 तारीख के अंदर हर हाल में करें. ईपीएफ संबंधित समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें. सभापति ने कहा कि सफाई कर्मी से बुधवार को काम पर लौटने की अपील किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version