Loading election data...

सेनिटाइजर टनल की होनी थी शुरुआत, मलेरिया विभाग के जिम्मेदार थे गायब

भागलपुर : मंगलवार को सदर अस्पताल में सेनिटाइजर टनल का शुभारंभ करने सिविल सर्जर डॉ विजय कुमार सिंह पहुंचे. टनल में केमिकल युक्त पानी और स्वचालित यंत्र नहीं होने से सीएस नाराज हो गये और उन्होंने जमकर फटकार लगायी. बाद में मलेरिया विभाग के अधिकारियों को केमिकल के लिए खोजा गया. निरीक्षण के दौरान टयूनल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2020 12:45 AM

भागलपुर : मंगलवार को सदर अस्पताल में सेनिटाइजर टनल का शुभारंभ करने सिविल सर्जर डॉ विजय कुमार सिंह पहुंचे. टनल में केमिकल युक्त पानी और स्वचालित यंत्र नहीं होने से सीएस नाराज हो गये और उन्होंने जमकर फटकार लगायी. बाद में मलेरिया विभाग के अधिकारियों को केमिकल के लिए खोजा गया. निरीक्षण के दौरान टयूनल के एजेंसी संचालक से पूछा गया कि इसमें स्वचालित यंत्र क्यों नहीं लगा है.

बिना इसके कैसे इसका प्रयोग किया जायेगा. लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए आदमी को कहां से लाया जायेगा, जो बटन दबा कर यह काम करे. इस पर एजेंसी संचालक ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण मशीन नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद सीएस ने केमिकल के बारे में पूछताछ की. एजेंसी के पास केमिकल की भी व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से टनल की टंकी में केमिकल था ही नहीं.

जिसके बाद मलेरिया विभाग के अधिकारियों को फोन करने के लिए सीएस ने कहा. लेकिन उनका मोबाइल ऑफ था. अंत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी में रखा केमिकल लाया गया. जिसके बाद टयूनल को आरंभ किया गया. वहीं, सारा कुछ होने के बाद मलेरिया विभाग से एक कर्मी केमिकल लेकर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version