किसानों के लिए बारिश बनी संजीवनी

गुरुवार को भागलपुर प्रक्षेत्र में हुई बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी. मूंग, गर्मा धान, खरीफ फसल के मक्का व ढैंचा को अमृत के समान पानी मिला. इतना ही नहीं आम व लीची के फल पर पानी बरसने से फल में मिठास बढ़ेगी और फल भी बड़े आकार में होगा.जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसानों के लिए अभी की बारिश सब तरह से फायदेमंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2020 6:14 AM

भागलपुर : गुरुवार को भागलपुर प्रक्षेत्र में हुई बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी. मूंग, गर्मा धान, खरीफ फसल के मक्का व ढैंचा को अमृत के समान पानी मिला. इतना ही नहीं आम व लीची के फल पर पानी बरसने से फल में मिठास बढ़ेगी और फल भी बड़े आकार में होगा.जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसानों के लिए अभी की बारिश सब तरह से फायदेमंद है.

आम व लीची के फल के साइज बढ़ेंगे. साथ ही फल के स्वाद बेहतर होंगे. मूंग, गर्मा धान, मक्का, ढैंचा के लिए यह बारिश अधिक लाभकारी है. इससे मूंग में अधिक से अधिक फल लगेंगे. धान में पानी की कमी का पूरा करेंगे. धान में लगातार पानी की जरूरत हाेती है. ऐसे में धान के दाने भी मोटे होंगे. खरीफ में धान की खेती के लिए बारिश अधिक फायदेमंद है. खेतों में नमी बरकरार रहेगी. भूजल स्तर बढ़ेगा. इससे पंप से सिंचाई करने में आसानी होगी. दरअसल जिले के आधे से अधिक प्रखंडों में लगातार सुखाड़ की समस्या थी. इस तरह बीच-बीच में बारिश हुई तो खेती में दिक्कत नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version