संजीवनी गंगा ने पर्यावरण को लेकर किया जागरूक

संजीवनी गंगा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:06 AM

अग्रसेन अतिथि भवन परिसर पीरपैंती प्रांगण में बुधवार को संजीवनी गंगा नामक सामाजिक संस्था का नौंवा स्थापना दिवस संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व स्टेशन प्रबंधक अनुरंजित कुमार व संस्था के सचिव मो एयाज के नेतृत्व में मनाया गया. उद्घाटन बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीइओ बलदेव ठाकुर, रणजीत साह, गुंजन कुमार, सितांसु मंडल, जनसुराज के धीरज चौधरी, कुलदीप खेतान व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद व पूर्व राष्ट्रपति मो कलाम के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ ने इस संस्था व इसके संचालकों का पर्यावरण के प्रति निस्वार्थ भाव से जागरूकता व कार्यक्रम अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय बताया. उन्होंने बताया कि अभी से ही प्रखंड के कुछेक गांवों में पेयजल की समस्या भूमिगत जल का सतह नीचे चले जाने के कारण उत्पन्न हो गया है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व जल संरक्षण के प्रति अज्ञानता वश किये जा रहे कारणों से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से विश्व प्रभावित हो रहा है. उन्होंने स्वयं सजग रहने व अन्य लोगों को पर्यावरण संतुलन के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता बतायी. बीइओ ने घर की बिजलीं, पानी का दुरुपयोग नही करने का आह्वान किया. अतिथियों ने पिंजरे में बंद एक पक्षी को पिंजरे से आजाद किया व सभी ने मिल कर परिसर में पांच पौधे लगाये. मौके पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न दल के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच संचालन भगवती रंजन पांडे व संयोजन संस्थापक मो अयाज ने किया.

महागठबंधन के समर्थकों ने धरना दे किया शक्ति प्रदर्शन

सर्वे की जटिलता दूर करने, स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता सिद्ध होने तक नहीं लगाने, बाढ़ व सुखाड़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने को लेकर बुधवार को महागठबंधन में शामिल दलों के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. पूर्व विधायक रामबिलास पासवान के नेतृत्व में सभी ने शेरमारी चौक से जुलूस निकाल समस्याओं को दूर करने को लेकर नारेबाजी करते प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, जो बाद में धरना में बदल गया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व रंजीत साह व अवधेश पोद्दार के संचालन में लोगों ने एनडीए सरकार की जम कर आलोचना की व ग्रामीणों की समस्याओं पर अपने उद्गार प्रकट किया. पूर्व विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली की भर्त्सना करते हुए कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है, ग्रामीणों का कोई काम बिना पैसे का नही होता है. कमीशनखोरी चरम पर है. हर तरफ लूटखसोट से जनता त्रस्त है. माकपा नेता अवधेश पोद्दार ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना कर इसको उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. वक्ताओं में विश्वजीत कुशवाहा, जनार्दन आजाद, राजेश तिवारी, मुरली यादव, नरेश यादव, लक्ष्मण यादव, पिन्टू यादव, ओमप्रकाश पंडित, अवनीश यादव, नरेश यादव, नीतीश भारद्वाज, चांद अली, रंजन यादव, जा निसार असलम, मो उस्मान, देवकुमार यादव, अशोक यादव, बलराम निराला, जयप्रकाश गोप ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने अन्यथा तीब्र आंदोलन की चेतावनी दी. धरना के बाद एक सर्वदलीय शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम नौ सूत्री मांग पत्र बीडीओ की अनुपस्थिति में कार्यालय में रिसीव कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version