18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलेज प्रीमियर लीग का अध्यक्ष बने सरफराज हुसैन

ग्रामीण इलाकों के क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विलेज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा

ग्रामीण इलाकों के क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विलेज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विलेज प्रीमियर लीग के लिए सरफराज हुसैन को अध्यक्ष बनाया है. सरफराज हुसैन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सोमवार को हुए बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने महिला व पुरुष वर्ग में विलेज प्रीमियर लीग कराने का प्रस्ताव रखा है. जिसका मौजूद सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया. हुसैन ने कहा कि यह आयोजन बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. योजना को मूर्त रूप देने के लिए विलेज प्रीमियर लीग के लिए कमेटी गठित की गयी. राजेश बैठा को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. सरफराज हुसैन के अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,आलोक सिंह बंटू,राजकिशोर गुप्ता, नितेश सिंह, रोशन सिंह,विपुल सिंह,योगेश पांडेय, विजय कुशवाहा, अभय घोष,मनीष दास, श्वेता सुमन, प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, विनीत भगत, मामून रशीद आदि ने बधाई दी है. ————————— विद्यालय स्तर पर टीम के गठन को लेकर कराये चयन प्रतियोगिता जिला स्तर पर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का 28 से 30 अगस्त तक सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों व इंटर कॉलेज स्तर पर टीम के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, निजी स्कूल व मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि 20 से 24 अगस्त तक चयन प्रतियोगिता आयोजित कराये. साथ ही आयोजन की तिथि की सूचना उपलब्ध कराये. ताकि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. प्रतियोगिता का परिणाम जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के ई-ेमेल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें