भागलपुर: कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पांच साल पूर्व शुरू की गयी नि:शुल्क पुलिस पाठशाला को एक बार फिर से नये सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. बीते रविवार को भागलपुर एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद पाठशाला का मानचित्र तैयार करने के लिए संयोजकों और शिक्षकों को कहा गया था. इसके बाद रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित फैकल्टी और शिक्षकों ने नि:शुल्क पुलिस पाठशाला को आगामी एक जून से शुरू करने का निर्णय लिया है.
एक जून को पुलिस पाठशाला की पुन: होने वाली शुरुआत के पहले दिन जिला के वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. निर्णय के अनुसार एक जून से रोजाना सुबह सात बजे से सैंडिस कंपाउंड के ओपेन ऑडिटॉरियम में कक्षाएं चलेंगी. इसमें दर्जन भर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी कक्षाएं लेंगे. इसके अलावा शहर के कई चर्चित शिक्षक भी नि:शुल्क पाठशाला में अपना योगदान देंगे.
पुलिस पाठशाला के संयोजक मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि इस बार शुरू होने वाले पुलिस पाठशाला में आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं जैसे कि सचिवालय सहायक, बिहार दारोगा, बीपीएससी पीटी सहित कई अन्य स्नातक स्तरीय परीक्षाओं को लेकर नि:शुल्क तैयारी की जायेगी. पुलिस पाठशाला के 2022 सत्र के लिये अब तक 700 से अधिक अभ्यर्थियों सहित छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
बता दें कि बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुलिस पाठशाला का आयोजन भागलपुर में पहले होता रहा है. पांच साल पूर्व इसकी शुरुआत की गयी थी. अब फिर से परीक्षार्थियों को एक आस जगी है कि वो इस पाठशाला का हिस्सा बनेंगे और अपने भविष्य की तैयारी में जुटेंगे.