कुप्पाघाट आश्रम में सत्संग व भंडारा का हुआ आयोजन, उमड़ा सत्संगियों का सैलाब
कुप्पाघाट संत मेंहीं आश्रम में नववर्ष को लेकर सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया. यहां पर महर्षि मेंहीं आश्रम स्थित फुलवारी में प्राकृतिक सजावट की गयी थी.
कुप्पाघाट संत मेंहीं आश्रम में नववर्ष को लेकर सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया. यहां पर महर्षि मेंहीं आश्रम स्थित फुलवारी में प्राकृतिक सजावट की गयी थी. नववर्ष को लेकर अन्य प्रदेश के सत्संग भी बड़ी संख्या में आये थे. सत्संगियों का ऐसा सैलाब उमड़ा की दिनभर बरारी थाना से आश्रम तक जाम लगता रहा.
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक भोजनालय में चावल, दाल, सब्जी आदि प्रसाद बांटा गया. इसमें महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश, मंत्री मनु भास्कर आदि का योगदान रहा. वर्तमान आचार्यश्री महर्षि हरिनंदन बाबा से आशीर्वाद लिया.सत्संग में गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने प्रवचन किया. कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नववर्ष की मान्यता होने से लोगों में अधिक उत्साह दिखा. ऐसे में 200 श्रद्धालुओं को दीक्षा दी गयी. कहा कि नया साल सभी मानव जाति, जीव-जंतु व प्रकृति के लिए मंगलमय हो. स्वामी प्रमोद बाबा ने श्रद्धालुओं व आमलोगों की मंगलकामना की. मौके पर प्रमोद बाबा, पंकज बाबा, रमेश बाबा, संजय बाबा, गया के प्रो सर्वेश बाबा, अनुराग आनंद, अमित कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है